17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गये नोट के बदले वोट की पेशकश करने वाले आंध्र के तेदपा विधायक

हैदराबाद : तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में अपनी पार्टी के लिए मतदान कराने के वास्ते एक मनोनीत विधायक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी के विधायक रेवंत रेड्डी को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक […]

हैदराबाद : तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में अपनी पार्टी के लिए मतदान कराने के वास्ते एक मनोनीत विधायक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी के विधायक रेवंत रेड्डी को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक एके खान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अदालत ने हालांकि हिरासत में लिए जाने से पहले रेड्डी को विधायक कोटे से परिषद के चुनाव में वोट डालने की अनुमति प्रदान कर दी. घटनाक्रम से शर्मसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेदेपा ने इसे ‘‘पार्टी की मानहानि करने पर केंद्रित झूठा मामला’’ करार दिया.
मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन की शिकायत के आधार पर एसीबी ने रेड्डी और दो अन्य- बी सेबैस्टियन हैरी तथा उदय सिम्हा को बीती रात हिरासत में ले लिया और आज सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसीबी के अनुसार रेड्डी और उनके सहयोगी ने पांच करोड रुपये के सौदे के तहत स्टीफेंसन को 50 लाख रुपये की रिश्वत का अग्रिम भुगतान करने की पेशकश की. जब एसीबी ने उन्हें पकडा तब वे नकदी देने सिकंदराबाद स्थित स्टीफेंसन के आवास पर गए थे. प्रारंभिक जांच के बाद इन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 12 और भादंसं की धारा 120-बी के तहत प्राथकिमी दर्ज की गयी थी. अग्रिम भुगतान के रूप में बताई जा रही 50 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें