चेन्नई :कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. राज्य सरकार ने आज इस आशय का निर्णय लिया है.कांग्रेस और पीएमके ने आज कर्नाटक सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उसने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को बरी किये जाने के खिलाफ अपील करने का निर्णय किया है.
Advertisement
कर्नाटक सरकार जयललिता के खिलाफ करेगी सुप्रीम कोर्ट में अपील, कांग्रेस-पीएमके ने किया स्वागत
चेन्नई :कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. राज्य सरकार ने आज इस आशय का निर्णय लिया है.कांग्रेस और पीएमके ने आज कर्नाटक सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उसने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तमिलनाडु की […]
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ई वी के एस इलानगोवन ने अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार द्वारा अपील करने के बारे में तेजी से निर्णय करने की सराहना की जबकि पीएमके के संस्थापक ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें थोडी देरी हुई.इलानगोवन ने इस बारे में 20 दिनों के भीतर तेजी से फैसला करने के लिए कर्नाटक सरकार की प्रशंसा की. अपील करने की समय सीमा 90 दिन है.
उन्होंने अपने बयान में कहा, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जयललिता और तीन अन्य को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को पूरी तरह से निरस्त कर दिया था. इस बारे में दो अलग अलग फैसलों के बाद न्याय आखिर उच्चतम न्यायालय में ही मिल सकती है. पीएमके संस्थापक एस रामदास ने कहा कि इसमें थोडी देरी हुई लेकिन यह स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक सरकार तत्काल मांग को मान लेती तब कम से कम जयललिता के मुख्यमंत्री बनने से रोका जा सकता था जो उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक हासिल करके हो सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement