पेरिस : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंअना इवानोविच को जगह मिल गयी है, उसने कड़े मुकाबले में रुस की एकाटेरिना मकारोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वर्ष 2008 की चैंपियन और सर्बिया की सातवीं वरीय इवानोविच ने रुस की नौवीं वरीय मकारोवा को 7-5, 3-6, 6-1 से हराकर अपने करियर में आठवीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
Advertisement
रुस की एकाटेरिना मकारोवा को हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं अना इवानोविच
पेरिस : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंअना इवानोविच को जगह मिल गयी है, उसने कड़े मुकाबले में रुस की एकाटेरिना मकारोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वर्ष 2008 की चैंपियन और सर्बिया की सातवीं वरीय इवानोविच ने रुस की नौवीं वरीय मकारोवा को 7-5, 3-6, 6-1 से हराकर अपने करियर में आठवीं […]
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब इवानोविच की भिडंत एलिना स्वितोलिना से होगी जो फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने वाली उक्रेन की पहली खिलाडी बनी.
इवानोविच ने बारिश के कारण ढाई घंटे के ब्रेक के बाद दोबारा शुरु हुए मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने पेरिस में चार राउंड में तीसरी बार तीन सेट में जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान जर्मनी के विश्व कप विजेता फुटबालर बास्टियन श्वेनस्टाइगर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे.
दूसरी तरफ 20 वर्षीय स्वितोलिना ने अपनी तरह रोलां गैरो पर पूर्व जूनियर चैम्पियन एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी.
उन्नीसवीं वरीय स्वितोलिना कैटेरिना बोंडारेंको के 2009 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची उक्रेन की सिर्फ दूसरी खिलाडी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement