जम्मू : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार दोपहर कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों ने ताजा गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग का भारतीय जवानों ने भी जवाब दिया. उधर श्रीनगर में मोबाइल टावर पर ग्रेनेड से हमले की खबर आ रही है. हमला किसने किया है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है लेकिन इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
इससे पहलेपाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर के कृष्णा घाटी में देर रात 12 :30 बजे और आज सुबह 6 बजे फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारत की ओर से नहीं दिया गया.
पाकिस्तान ने भारत की अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेड (आरपीजी) दागे. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णा घाटी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर रात 12 बजकर पांच मिनट पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सीमा प्रहरियों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की.
मेहता ने बताया कि गोलीबारी रात 12 बजकर 30 मिनट तक जारी रही. इसमें किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह छह बजे फिर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और आरपीजी दागे. यह गोलीबारी कुछ समय तक जारी रही. भारत ने जवाबी कार्रवाई नहीं की, लेकिन अत्यधिक सतर्कता बरती गई.
आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ही पाकिस्तान के साथ किसी तरह की साझेदारी के पूर्व लक्षण के तौर पर आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल समेत तीन सिद्धांतों से बंधे होने की बात दोहराई थी. उन्होंने कहा था कि यदि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जाती है तो उसका माकूल जवाब दिया जायेगा.