मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी बढ़ती उम्र का डर नहीं है. वे मानते है कि आज उनकी उम्र में एक और साल का इजाफा हो जायेगा. माधवन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
माधवन के लिएउनका यह जन्मदिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म में उन्होंने कंगना रनौत के पति का किरदार निभाया है.
माधवन ने कहा, ‘ हर बार मैं चुपचाप अपना जन्मदिन मनाता हूं लेकिन इस बार मैं एक पार्टी आयोजित कर रहा हूं जिसमे परिवार, फिल्म उद्योग और इससे बाहर के करीबी दोस्त शामिल होंगे. उनके प्यार और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद करने का यह मेरा तरीका है.’
उन्होंने कहा, ‘ मुझे बिल्कुल भी उम्र का डर नहीं है. मैं इसे स्वीकर करता हूं. कोई भी इसे छिपा नहीं सकता. अगर आप उम्र को छिपा रहे हैं तो इसका मतलब आप असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.’ फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री दिया मिर्जा और माधवन के अन्य दोस्त उनके जन्मदिन के जश्न में आमंत्रित हैं.
पिछले जून से लेकर अब तक माधवन के लिए चीजें अच्छी हो गयी है और हाल ही में आई उनकी फिल्म ने बडी सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा, ‘ मैंने इस वर्ष कुछ समय के लिए काम से छुट्टी ली थी और वर्ष की शुरुआत ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के साथ हुई. इस फिल्म में काम करना बहुत मजेदार था. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है.’