पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है. तेज धूप के कारण जल स्तर नीचे चला गया है. प्रखंड क्षेत्र के तालाब, जोरिया, नलकूप आदि जल स्त्रोत सूख गये हैं.
ग्रामीणों को पेयजल के लिए प्रतिदिन समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गुड़मेश्वर नाथ धाम के समीप का चापानल भी खराब पड़ा हुआ है. जिसकी सुधि नहीं ली जा रही है. पानी के इंतजाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण भीम केवट, रामचंद्र केवट, अशोक के वट ने बताया कि गांव-गांव में पेयजल संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है.