गया. गया जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में रविवार को प्रदेश सचिव सह गया जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू व अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें जिला संगठन के सम्मेलन, सदस्यता अभियान तेज करने व संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने की. बैठक में वक्ताओं ने भूमि अधिग्रहण बिल व केंद्र सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को भ्रमित करने व नौजवानों को नौकरी देने का झांसा देकर ठगने का काम किया है.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन डिंपल, पूर्व विधायक खान अली, किसान सेल के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, विजय कुमार मिठु, प्रवक्ता धर्मेद्र कुमार वर्मा, दामोदर गोस्वामी, ओंकार सिंह, शशि किशोर शिशु, सुनैना देवी, मदीना खातून व लाक्षो देवी आदि शामिल थे.