22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस टैक्स की बढ़ी दरें लागू, आज से मोबाइल, होटल व अन्य सेवाएं महंगी

नयी दिल्ली : लोगों को सोमवार से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, रेस्तरां में खाने व यात्रा के लिए अधिक खर्च करना होगा. सेवा कर की बढ़ी हुई 14 प्रतिशत की दर एक जून से लागू हो रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सेवा कर को 12.36 प्रतिशत (शिक्षा उपकर सहित) से […]

नयी दिल्ली : लोगों को सोमवार से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, रेस्तरां में खाने व यात्रा के लिए अधिक खर्च करना होगा. सेवा कर की बढ़ी हुई 14 प्रतिशत की दर एक जून से लागू हो रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सेवा कर को 12.36 प्रतिशत (शिक्षा उपकर सहित) से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था.

सेवा कर एक छोटी नकारात्मक सूची के अलावा सभी सेवाओं पर लगता है. वित्त मंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था को सुगमता से लागू करने के लिए सेवा कर की दर बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था. जीएसटी को अप्रैल, 2016 से लागू किया जाना है. जीएसटी के लागू होने के बाद सेवा कर, उत्पाद शुल्क और अन्य स्थानीय शुल्क इसमें समाहित हो जायेंगे. यात्री ट्रेनों में फस्र्ट क्लास और एसी श्रेणी के किराये एक जून से 0.5 प्रतिशत बढ़ जायेंगे. मालढुलाई भी महंगी होगी.

इन सेवाओं पर ऊंचा कर

रेलवे, एयरलाइंस, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, आर्किटेक्चर, निर्माण, क्रेडिट कार्ड, कार्यक्रम प्रबंधन और टूर ऑपरेटर्स.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें