बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के तीन प्रमुख केंद्रो में नये निदेशक काम संभालेंगे. इनमें श्रीहरिकोटा का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भी शामिल है. इसरो के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम के द्रव्य प्रणोदन प्रणाली केंद्र के निदेशक व वैज्ञानिक डॉ के शिवन सोमवार को तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक का पद संभालेंगे.
वह एम चंद्रदातन की जगह लेंगे, जो रविवार को सेवानिवृत्त हो गये. वैज्ञानिक एस सोमनाथ को एलपीएससी का निदेशक बनाया गया है, जो वीएसएससी में सहायक निदेशक (परियोजना) है. वहीं, के पी कुन्हीकृष्णन एसडीएससी के निदेशक बनाये गये हैं. जो सेवानिवृत्त हो रहे डॉ एमवाइएस प्रसाद का स्थान लेंगे.