12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स व आर्ट्स की स्क्रूटनी का आवेदन आज से स्कूल-कॉलेज में ही होगा जमा

पटना: इंटर कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की स्क्रूटनी के आवेदन जमा करने के लिए छात्रों को सोमवार से इंटर काउंसिल नहीं आना होगा. छात्र अपने स्कूल या कॉलेज में ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. छात्रों की परेशानी को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम स्कूल-कॉलेजों को दस जून तक आवेदन जमा […]

पटना: इंटर कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की स्क्रूटनी के आवेदन जमा करने के लिए छात्रों को सोमवार से इंटर काउंसिल नहीं आना होगा. छात्र अपने स्कूल या कॉलेज में ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. छात्रों की परेशानी को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम स्कूल-कॉलेजों को दस जून तक आवेदन जमा लेने का निर्देश दिया है. कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने में प्रति विषय 120 रुपये भी छात्रों को स्कूल या कॉलेज में जमा करना होगा.
12 जून तक समिति कार्यालय में करना है जमा
स्कूल-कॉलेजों मे जमा हुए आवेदन को स्कूल-कॉलेज शुल्क के बैंक ड्राफ्ट के साथ 12 जून तक समिति कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद इन आवेदनों के अनुसार समिति उत्तर पुस्तिका मंगवायेगी और स्क्रूटनी का काम पूरा किया जायेगा. इसके बाद छात्रों का उनका रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. अब तक इंटर काउंसिल में ही स्क्रूटनी के आवेदन लिये जाते थे. इससे परेशानी होती थी.
60 हजार आवेदन हुए साइंस स्क्रूटनी के जमा
वहीं, साइंस विषय के स्क्रूटनी के लिए अब तक लगभग 60 हजार आवेदन मिल चुके हैं. साइंस की स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिये जाने की अंतिम तिथि रविवार को खत्म हो गयी. अब साइंस के आवेदन नहीं लिये जायेंगे. समिति के अनुसार अब मूल्यांकन केंद्रों से स्क्रूटनी करवाने के लिए उत्तर पुस्तिका मंगवायी जायेगी. तीन और चार जून तक सारे उत्तर पुस्तिका मंगवा ली जायेगी. उसके बाद 5 जून से साइंस का स्क्रूटनी का कार्य शुरू होगा. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि 15 जून तक साइंस के स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया जायेगा. छात्रों को आवेदन के अनुसार उनके रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
इंटर काउंसिल में आकर स्क्रूटनी का आवेदन जमा करने से छात्रों को काफी परेशानी होती है. इस कारण कॉमर्स और आर्ट्स में स्क्रूटनी का आवेदन स्कूल या कॉलेज में ही छात्र जमा करेंगे. इसके लिए 10 जून तक का समय छात्रों को दिया गया है. सारे आवेदन बाद मे बोर्ड के पास आयेगा. उसके बाद जांच करके रिजल्ट घोषित की जायेगी.
श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें