14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार से लड़ने को ग्रामीण करें संघर्ष : विनय

फोटो – ‘सामाजिक चेतना व दायित्व’ पर संगोष्ठीसंवाददाता,पटना सामाजिक चेतना अभियान की ओर से ‘ सामाजिक चेतना एवं दायित्व’ विषय पर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में तेलंगाना के जेल पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण सशक्तीकरण जरूरी है. आज ग्रामीणों को काफी भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी दिक्कतें बढ़ती जा […]

फोटो – ‘सामाजिक चेतना व दायित्व’ पर संगोष्ठीसंवाददाता,पटना सामाजिक चेतना अभियान की ओर से ‘ सामाजिक चेतना एवं दायित्व’ विषय पर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में तेलंगाना के जेल पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण सशक्तीकरण जरूरी है. आज ग्रामीणों को काफी भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीणों को भी इस स्थिति से निकलने के लिए संघर्ष करना होगा. सामाजिक चेतना अभियान के जरिये राज्य के बीस जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. सैकड़ों लोग गांवों में एवं शहरों में घूम घूम कर इस सोच का प्रसार कर रहे हैं. अभियान का उद्देश्य है आपसी विवाद का गांवों में ही निबटारा करना ताकि किसी को भी कोई कोर्ट या पुलिस के पास ना जाना पड़े. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि गांवों में शिक्षा प्रसार हो ताकि सभी जाति के सभी बच्चे स्कूल जाएं. गांवों में सफाई और स्वास्थ्य की व्यवस्था हो. गांव के लोग जाति धर्म से हट कर सुयोग्य उम्मीदवार को अपना मत दें. आर्थिक स्वावलंबन एवं सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति हो. इसके लिए अभियान की ओर जिला, प्रखंड व ग्राम पंचायत स्तरीय समितियां बनेगी जो हर गांव में ग्राम विकास समिति का निर्माण करेगी. मौके पर लाल मोहन चौधरी, सुरेश पंडित, संजय सिंह, मधु श्रीवास्तव, विजय शंकर उपाध्याय, बसंत कुमार सिन्हा, शर्मानंद राम, अविनाश कुमार, सुरेश कुमार लाली, अजित कुमार सिन्हा, एलएम चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें