– राजा बाजार में हार्डवेयर दुकानदार से मारपीट व लूट का मामला – गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हैं लोगसंवाददाता, पटना राजा बाजार में हार्डवेयर की दुकान में घुस कर मारपीट करने तथा 25 हजार रुपये लूट लेने के मामले में अब तक नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस पर आरोपित को जान-बूझ कर बचाने का आरोप है. उधर गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेली रोड पर जाम व प्रदर्शन के दौरान सिटी एसपी के आश्वासन के चौबीस घंटे बीत चुके हैं. गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. गौरतलब है कि राजा बाजार में हार्डवेयर दुकान दार प्रिंस कुमार से शुक्रवार की रात दुकान में घुस कर मारपीट की गयी थी. इस दौरान नौशाद मलिक सहित 25 अज्ञात लोगों पर मारपीट व दुकान से 25 हजार रुपये लूट लेने का आरोप है. एफआइआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया. शनिवार को विरोध में बेली रोड जाम किया तथा प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी की मांग की. मामला बढ़ता देख सिटी एसपी चंदन कुशवाहा मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने चौबीस घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं प्रिंस के भाई विकास का कहना है कि पुलिस के आश्वासन के बाद कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है. अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे हमलोग आंदोलन तेज करेंगे.
BREAKING NEWS
लूट के 48 व एसपी के आश्वासन के 24 घंटे बीते, पर नामजद अब भी बाहर
– राजा बाजार में हार्डवेयर दुकानदार से मारपीट व लूट का मामला – गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हैं लोगसंवाददाता, पटना राजा बाजार में हार्डवेयर की दुकान में घुस कर मारपीट करने तथा 25 हजार रुपये लूट लेने के मामले में अब तक नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस पर आरोपित को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement