संवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि पीएम के निर्देश पर ही सरकार के मंत्रीगण विभिन्न विभागों के जरिए बिहार के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इसी क्रम में रेल, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, मानव संसाधन, भूतल एवं सड़क परिवहन, पेट्रोलियम एवं रसायन उर्वरक आदि प्रमुख विभागों के मंत्री बिहार में विकास को गति देने में लगे हैं. इसके कारण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजना एक वर्ष में बिहार के लिए बनी है. पांडेय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बिहार आते हैं, तो योजनाओं की समीक्षा करते हैं. यह नीतीश कुमार को नागवार लगता है. पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा किये जा रहे विकास कायार्ें से घबरा गये हैं. पांडेय ने आज यहां कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय ही बिहार की जनता से वायदा किया था कि बिहारवासियों का विश्वास यदि मिलता है और वे प्रधानमंत्री बनते हैं, तो पश्चिमी राज्यों की तरह विकास बिहार को आगे बढ़ायेंगे. पांंडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि केंद्रीय मंत्री आते हैं, तो केवल विकास की बातें होती है जिसके कारण जनता के बीच उन्हें अपना चेहरा बचाना कठिन लगता है.
कंेद्रीय मंत्री बिहार के विकास को दे रहे हैं गति: मंगल
संवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि पीएम के निर्देश पर ही सरकार के मंत्रीगण विभिन्न विभागों के जरिए बिहार के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इसी क्रम में रेल, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, मानव संसाधन, भूतल एवं सड़क परिवहन, पेट्रोलियम एवं रसायन उर्वरक आदि प्रमुख विभागों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement