10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज संपन्न होगी दस दिवसीय कार्यशाला

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए शिक्षकों के लिए चलायी जा रही दस दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला समोवार को संपन्न हो जायेगी. दस दिनों तक चली कार्यशाला में गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय के 10-10 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को राज्य के आइएएस व आइपीएस अधिकारी […]

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए शिक्षकों के लिए चलायी जा रही दस दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला समोवार को संपन्न हो जायेगी. दस दिनों तक चली कार्यशाला में गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय के 10-10 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को राज्य के आइएएस व आइपीएस अधिकारी समेत विवि के शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमीश्नर केके खंडेलवाल, आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव सुनील वर्णवाल, विवि के शिक्षक डॉ वीके सिन्हा, डॉ एनएन राय, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ आशिष कुमार झा व मुंबई से आये डॉ अरुण राय ने प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जैक के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें