रांची. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर संचालन समिति की बैठक रामअवतार नारसरिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में त्रिदिवसीय अष्टम वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 21 जून को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर भगवान का विवाह होगा. इसके लिए कांचीपुरम से रंगराज अय्यर व श्रीवत्स अय्यर के नेतृत्व में पंडितों का एक दल 19 जून को रांची पहुंचेगा. 20 को सुदर्शन होमम्, श्रीसक्त होमम् व श्रीपुरुषा होमम् होगा. 20 जून को दोपहर दो बजे से भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर अपनी जीवन सहचरी जगतजननी महालक्ष्मी श्रीश्रीदेवी व श्री भूदेवी के साथ पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. पालकी उठाने के लिए कहारों का विशेष दल कांचीपुरम से आयेगा. जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज श्रीधाम वृंदावन से रांची आयेंगे. उन्हीं के निर्देशन पर सारे कार्यक्रम होंगे. वर पक्ष में श्रीरामअवतार शारदा नारसरिया व श्रीश्रीदेवी के यजमान सुनील सुमन केजरीवाल व श्रीभूदेवी के यजमान सुशील कुमुद लोहिया होंगे. बैठक में गोपाल लाल चौधरी, नारायण प्रसाद जालान, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नारसरिया, जगमोहन नारसरिया, ओेम प्र्रकाश केजरीवाल, कन्हैया लोहिया, सुशील लोहिंया, राजेश सुलतानिया, मुरारीमंगल, एन रामास्वमी, रामवृक्ष साहू, रमेश धरनीधरका, रंजन सिंह, नितिन अग्रवाल, राजू चौधरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर कल्याणोत्सव 20 से
रांची. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर संचालन समिति की बैठक रामअवतार नारसरिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में त्रिदिवसीय अष्टम वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 21 जून को श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर भगवान का विवाह होगा. इसके लिए कांचीपुरम से रंगराज अय्यर व श्रीवत्स अय्यर के नेतृत्व में पंडितों का एक दल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement