17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य समागम की तैयारी में जुटे ग्रामीण चिकित्सक

प्रतिनिधि,सुपौल ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की संयुक्त बैठक रविवार को जिला निबंधन कार्यालय में हुई. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष के अलावा मधेपुरा, सहरसा तथा अररिया जिला के संगठन पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने […]

प्रतिनिधि,सुपौल ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा समिति की संयुक्त बैठक रविवार को जिला निबंधन कार्यालय में हुई. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष के अलावा मधेपुरा, सहरसा तथा अररिया जिला के संगठन पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज स्तरीय स्वास्थ्य समागम होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलवी सिंह की अध्यक्षता में होने वाले समागम में विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री समेत आइएमए एवं बासा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी होंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर चार जून को प्रदेश जदयू कार्यालय में संघ की बैठक होगी. इसमें सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोती लाल पाल की स्वास्थ्य समस्या के मद्देनजर नये प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार प्रभात का चयन किया गया. जबकि पूर्व अध्यक्ष श्रीपाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर पवन कुमार सिंह, विजय गुप्ता, मंगल मेहता, राम रतन यादव, अजय कुमार सिन्हा, सनत कुमार ठाकुर, एके ठाकुर, सुभाष कुमार, लाल बहादुर मंडल, आरपी मेहता, रवींद्र यादव, देव नारायण शर्मा, राधेश्याम मेहता, चंद्र शेखर मेहता, हासिम अली, मृत्युंजय ठाकुर, त्रिभुवन नारायण साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें