11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवसाक्षर महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

बहेड़ी . संकुल स्तरीय टोला सेवक एवं तालीमी मरकज की महिलाओं को रविवार को संकुल पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 15 से 35 वर्ष के महिलाओं को अक्षर पहचान एवं अक्षर रेस के बारे में जानकारी दी गयी. वही प्रेरकों ने सभी को स्वयं सहायता समूह के कायार्े पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए. सरकार […]

बहेड़ी . संकुल स्तरीय टोला सेवक एवं तालीमी मरकज की महिलाओं को रविवार को संकुल पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 15 से 35 वर्ष के महिलाओं को अक्षर पहचान एवं अक्षर रेस के बारे में जानकारी दी गयी. वही प्रेरकों ने सभी को स्वयं सहायता समूह के कायार्े पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए. सरकार से समूह के सदस्यों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया. यह शिविर पघारी, धोबोपुर, मोईन महुआ, निमैठी, चिल्हा दिलावरपुर, बकमंडल, उजैना, कमलपुर संकुल पर आयोजित की गयी. पघारी संकुल पर केआरपी राम रधुवीर यादव एवं संकुल प्रभारी विवेकानंद झा ने नवसाक्षर महिलाओं को पुरस्कृत किया. इस मौके पर शशिभूषण चौधरी, मो. तिकुल रहमान, मोजीबुल रहमान, कार्यक्रम समन्वयक सुनीता कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें