मेदिनीनगर. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पलामू क्लब में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम आदमी तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. इसी उद्देश्य को लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते. जब गंभीर रूप से बीमार होते हैं, तब वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने का निर्णय लिया है. शिविर में लोग आकर इलाज करायें, इसके लिए आसपास में रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया. शिविर में डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ नीलम होरो ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया. इसके बाद नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी. 300 पुरुष, 205 महिला, 100 बच्चे व 10 किशोरियों का स्वास्थ्य जांच व परामर्श भी दिया गया. शिविर में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ ब्रजनंदन कुमार, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, लेखा प्रबंधक केवल कुमार सिंह, काउंसलर रानी कुमारी, तनुजा सिन्हा, ज्वाला प्रसाद, चंदन, रूनी कुमारी, एएनएम विनीता, चंचला आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
पलामू क्लब में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर
मेदिनीनगर. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पलामू क्लब में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement