नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरु करने की कवायद में हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की भारत यात्रा के संदर्भ में सुषमा ने यह टिप्पणी की.
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ कोलकाता में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीसीबी प्रमुख शहरयार ने इस साल दिसंबर में यूएई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला का प्रस्ताव रखा था. बीसीसीआई ने हालांकि इस प्रस्तावित श्रृंखला और आयोजन स्थल पर अब तक कोई ठोस बयान नहीं दिया है.
पाकिस्तान के साथ भारत के द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला खेलने से संबंधित खबरों के बारे में पूछने पर सुषमा ने कहा, अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. यह सूचना कहां से आई कि इसका (भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला) फैसला कर लिया गया है और मुझसे सलाह मशविरा नहीं किया गया. कोई फैसला नहीं किया गया है.
वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ पूर्ण द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधित निलंबित हो गए थे. दोनों देशों ने दिसंबर 2012 में तीन वनडे और दो टी20 मैचों की संक्षिप्त श्रृंखला भारत में खेली थी लेकिन इसके अलावा दोनों टीमों की भिडंत आईसीसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में ही हुई है.
वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद जिंबाब्वे की टीम छह साल से भी अधिक समय में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट खेलने वाली टीम बनी. टीम फिलहाल दो टी20 और तीन वनडे के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. इस दौरे का अंतिम एकदिवसीय मैच आज लाहौर में खेला जा रहा है.