10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पताही में निर्माण कंपनी का बेस कैंप फूंका

पताही (पू.चं.) : रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने मोतिया नदी पर पुल निर्माण कर रही राय कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप को आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार की रात हुई. राय कंपनी का बेस कैंप बलुआ जुलफेकाराबाद गांव में है. कंपनी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. लेवी नहीं मिलने […]

पताही (पू.चं.) : रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने मोतिया नदी पर पुल निर्माण कर रही राय कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप को आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार की रात हुई. राय कंपनी का बेस कैंप बलुआ जुलफेकाराबाद गांव में है.
कंपनी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. लेवी नहीं मिलने पर हुये हमले में लगभग 50 लाख के उपकरण जले हैं. इस दौरान मजदूरों को बंधक बना मारपीट कर करीब 30 हजार रुपये भी लूट लिया़ दर्जनों की संख्या में आये अपराधियों ने करीब 30 मिनट तक उत्पात मचाया, उसके बाद रंगदारी नहीं देने पर निर्माणाधीन पुल को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी देकर चले गये.
थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच़े उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है़ इस संबंध में कंपनी के मैनेजर रामबाबू राय ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने महमदा गांव के प्रेम महतो व मुकेश सिंह व धनौजी के नंदकिशोर सिंह को आरोपित है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि रात 10.30 बजे के आसपास दर्जनों की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी पहुंच़े उनके साथ चार बाइक सवार अपराधी भी थे. बेस कैंप को चारों तरफ से घेरने के बाद मजदूरों को बंधक बना मारपीट व लूटपाट की़ उसके बाद कैंप में आग लगा दी़ जाते समय रंगदारी नहीं देने पर पुल उड़ाने की धमकी दी.
थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि यह आपराधिक घटना है, क्योंकि घटना की जिम्मेवारी अब तक किसी प्रतिबंधित संगठन ने नहीं ली है.
आधे घंटे तक माचा उत्पात
बेस कैंप पर हमले की यह दूसरी बड़ी घटना है़ इससे पहले चार वर्ष पूर्व बोकाने कला स्थित पुल निर्माण कार्य में लगी गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था़, तब भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ा था. शुक्रवार की रात जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, इससे लोगों में दहशत कायम है. इलाके के लोग समय से पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित हैं.
ये उपकरण जले
एक जनरेटर, दो मिक्सर वाइब्रेटर , 100 बोरी सीमेंट व बर्तन सहित निर्माण कार्य में लगे कई उपस्कर जल गय़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें