17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से सगे भाई-बहन की मौत

फलका: फलका थाना क्षेत्र के हथवारा पंचायत के दोगच्छी महादलित टोला में शुक्रवार की रात आंधी व बारिश में वज्रपात होने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. वज्रपात से बड़ी बहन रबिना कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी […]

फलका: फलका थाना क्षेत्र के हथवारा पंचायत के दोगच्छी महादलित टोला में शुक्रवार की रात आंधी व बारिश में वज्रपात होने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. वज्रपात से बड़ी बहन रबिना कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
मक्का लोड करने गया था : शुक्रवार की रात दोगच्छी महादलित टोला के नागो ऋषि मजदूरी पर मक्का लोड करने गया था. घर में उसके पांच बच्चे सोये हुए थे. रात के लगभग 11.30 बजे बारिश व हवा के बीच उनके घर के बगल में वज्रपात हो गया. इसमें रबिना कुमारी अचेत हो गयी. सभी बच्चों में दहशत आ गये. बच्चों ने बड़ी बहन को सरसों का तेल लगा कर घर के कोने में सुला दिया. लगभग रात 2.30 बजे फिर वज्रपात हुआ. इसमें सबीना कुमारी 15 वर्ष, गुलटन कुमार 13 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गयी. खबर मिलते ही फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय, सीओ संजय कुमार सज्जन, दरोगा कृष्णानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. वहीं मुखिया चंदना देवी ने कबीर अंतेष्टि की राशि परिजनों को दी. मालूम हो कि बच्चों की मां का दस वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका है.
परिजनों को संत्वना देने आये प्रतिनिधि
जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन, मुखिया चंदना देवी, समिति सदस्य मो हकीम, जदयू महादलित अध्यक्ष देवानंद ऋषि, भाजपा नेता नीत मोहन सिंह, समाजसेवी अनिल पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वाना दी. साथ ही परिजनों को जल्द ही मुआवजा दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें