12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गयीं नीलम

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीडीसी सह प्रेक्षक अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में नीलम सिन्हा का चुनाव किया. बाद में श्रीमती सिन्हा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गयी. मौके पर एसडीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीडीसी सह प्रेक्षक अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव हुआ. वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में नीलम सिन्हा का चुनाव किया. बाद में श्रीमती सिन्हा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गयी. मौके पर एसडीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा मौजूद थे.
चुनाव की वीडियोग्राफी
इस दौरान सुरक्षा व वीडियोग्राफी की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. चुनाव के दौरान सभाकक्ष में कुल 15 में 11 पार्षद मौजूद थे. शेष 4 वार्ड पार्षद का करीब एक घंटा तक इंतजार किया गया, पर उनके नहीं पहुंचने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. वार्ड 14 की पार्षद नीलम सिन्हा ने नामांकन का परचा दाखिल किया.उनके विरोध में कोई पार्षद ने परचा दाखिल नहीं किया.
दो मई से खाली था पद
मालूम हो कि विगत 15 अप्रैल को 15 में 12 वार्ड पार्षदों ने तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रकला देवी के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.
अविश्वास प्रस्ताव पर नीलम सिन्हा, कौशल किशोर तिवारी, प्रमिला देवी, रीता देवी, नाजबून खातून, बबली देवी, शांति देवी, हलीमा बीबी, गिरीश राउत. गिरिशनन्दन सिंह प्रशांत व राजकिशोर साह ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था. 2 मई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलायी गयी. बाद में मतदान हुआ, जिसमें 11 पार्षदों ने चंद्रकला देवी के विरोध में मतदान किया था.
अध्यक्ष का है कहना
मुख्य पार्षद नीलम सिंहा ने कहा कि नगर के विकास कार्य में जंग लग गया था, जिसे संजीविनी प्रदान की जायेगी. शहर को कूड़ा कचरा मुक्त कराया जायेगा. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. नालियों की साफ सफाई एवं निर्माण पर भी ध्यान रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें