21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति बनें, लोगों को राह दिखायें

विभिन्न चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशालाएं, रेव्ह निरल बागे ने कहा रांची : जीइएल चर्च की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में मुख्य वक्ता रेव्ह निरल बागे ने कहा कि जगत की ज्योति प्रभु यीशु अपनी ज्योति हम पर प्रकट करना चाहते हैं ताकि, इस अंधकार भरी दुनिया में हम ज्योति बन कर लोगों को राह […]

विभिन्न चर्च की अवकाशकालीन बाइबल पाठशालाएं, रेव्ह निरल बागे ने कहा
रांची : जीइएल चर्च की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में मुख्य वक्ता रेव्ह निरल बागे ने कहा कि जगत की ज्योति प्रभु यीशु अपनी ज्योति हम पर प्रकट करना चाहते हैं
ताकि, इस अंधकार भरी दुनिया में हम ज्योति बन कर लोगों को राह दिखा सकेंवीबीएस शिक्षकों ने बच्चों के लिए नाटक का मंचन किया. इसमें बताया गया कि हर व्यक्ति को ईश्वर ने किसी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार किया है़
शनिवार को बच्चों के लिए बाइबल से वचन लिखो व ड्राइंग प्रतियोगिता हुई़ रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा व रेव्ह निरल बागे ने वीबीएस शनिवार को शिक्षकों को गोस्सनर मिशन के इतिहास के बारे में बताया़ बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित इस पाठशाला का समापन पांच जून को होगा.
सीएनआइ डोरंडा कडरू पेरिश : मुख्य अतिथि रेव्ह केएम फिलिप ने प्रार्थना के संबंध में जानकारी दी़ बच्चों को बाइबल अध्ययन कराया गया़ शिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी व चित्रंकन प्रतियोगिता भी हुई़
सीएनआइ रांची पेरिश : मुख्य वक्ता, बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया, रांची ऑग्जीलरी के सोमेश्वर प्रसाद ने कहा कि बच्चे अपने माता पिता से प्रेम करें व उनका सम्मान करें. भाई-बहनों व बड़े-बूढ़ों कीमदद करें.
बाइबल में कहा गया है कि धन्य हैं वे जो दयालु हैं क्योंकि उन पर दया की जायेगी़ गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकते हैं. उन्हें अपने खिलौने दे सकते हैं़ उन्होंने कहा कि बच्चे बाइबल के वचन को सुननेवाले नहीं, बल्कि उन पर चलनेवाले बनें. बिशप्स स्कूल बहू बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन 31 मई को होगा.
कांके में आयोजित विभिन्न चर्च की संयुक्त बाइबल पाठशाला
मुख्य वक्ता सुजीत कुजूर ने टीम वर्क का महत्व बताया़ उन्होंने कहा कि जब ईश्वर पर दृढ़ विश्वास हो, दूसरों का सहयोग हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं. शनिवार को बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता हुई़, जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया़ आयोजन में सुभाष धान, पावन प्रदीप टोपनो, श्वेता टोपनो, ज्योति टोप्पो व अन्य युवाओं ने सहयोग दिया़ यह आयोजन सीएनआइ चर्च कांके में किया गया है़
एजी चर्च के वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन
एसेंबली ऑफ गॉड चर्च के वेकेशन बाइबल स्कूल का समापन शनिवार को हुआ़ इसमें मुख्य वक्ता, वर्ल्ड विजन के पास्टर मनीष लाल ने कहा कि ईश्वर ने जो कुछ दिया है, उससे संतुष्ट रहना सीखें. डॉ प्रतिभा मुंडू ने कहा कि बच्चे पड़ोसियों से प्रेम करें. ईश्वर व माता-पिता की आज्ञाओं को मानें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत किये गये.
आयोजन में पास्टर जॉन टोप्पो, अनीता टोप्पो, पास्टर ज्योति प्रकाश, पास्टर सिलास कुजूर, पास्टर प्रवीण पंडित, एंजेल टोप्पो, लिली गोरेत्ती व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. यह आयोजन एजी चर्च स्कूल डेलाटोली में 26 मई से किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें