फोटो सिटी फोल्डर – जिला में आठवीं रैंक पर सना खानम संवाददाता,भागलपुर इंटर आर्ट्स में टैंक लेन भीखनपुर के सुलेमान खान की पुत्री सना खानम ने 362 अंक लेकर जिला में आठवां रैंक प्राप्त किया है. सना की सफलता से घर व मुहल्ले में खुशी का माहौल है. सना ने बताया कि वह अच्छी शिक्षिका बन कर समाज में शिक्षा की रोशनी जलाना चाहती है. गरीब व कमजोर बच्चों को शिक्षा मिले, इसे लेकर वह गंभीर है. सना खानम मुसलिम इंटर कॉलेज की छात्रा है. परीक्षा को लेकर सना ने बताया कि किसी से कोई विषय का ट्यूशन नहीं लिया है. खुद से रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करती थी. साथ ही घर का थोड़ा बहुत काम भी कर लिया करती थी. सुबह से ज्यादा रात में लंबे समय तक पढ़ाई करती थी. एक विषय को चार से पांच घंटे तक पढ़ती थी. घर वालों का भी सहयोग मिलता था. अम्मी व अब्बू की दुआ का सब नतीजा है. नये छात्रों से कहा कि समय को यू ही बरबाद नहीं करें. ज्यादा से ज्यादा समय और रोजाना कम से कम पांच घंटे पढ़ाई करें.
शिक्षा की रोशनी जलाना चाहती है सना
फोटो सिटी फोल्डर – जिला में आठवीं रैंक पर सना खानम संवाददाता,भागलपुर इंटर आर्ट्स में टैंक लेन भीखनपुर के सुलेमान खान की पुत्री सना खानम ने 362 अंक लेकर जिला में आठवां रैंक प्राप्त किया है. सना की सफलता से घर व मुहल्ले में खुशी का माहौल है. सना ने बताया कि वह अच्छी शिक्षिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement