आर्ट्स जिला टॉपर सोनी कुमारी – सिटी फोल्डर में संवाददाता,भागलपुर. इंटर आर्ट्स में पक्की सराय घोघा की सोनी कुमारी ने 384 अंक अर्जित कर जिला टॉपर बनी है. सोनी की इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल है. मां मंजूला देवी व पिता शंकर पंडित बेटी की उपलब्धि से गदगद हैं. गांव के लोग बधाई देने सोनी के घर पहुंच रहे है. सोनी ने बताया के जिला टॉपर बनने पर काफी खुशी हो रही है. कुछ क्षण के लिए विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना अच्छा रिजल्ट आयेगा. परीक्षा को लेकर रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करती है. एक विषय को लगातार तीन घंटे तक पढ़ा करती थी. कॉलेज में पढ़ाई के बाद खुद से घर में पढ़ाई करती थी. सिर्फ अंगरेजी का ट्यूशन किया था. समाज के लिए कुछ करना चाहते है. आइएएस बना चाहती है, ताकि दबे कुचले को इंसाफ मिल सके. सोनी ने बताया कि इस कामयाबी के लिए मां-पिता का बहुत सहयोग मिला. उन्होंने नये छात्रों से कहा कि लक्ष्य बना कर तैयारी करें, समय का खास ध्यान रखें. रोजाना छह से आठ घंटे गंभीरता से पढ़ाई करें.
BREAKING NEWS
आइएएस बनना चाहती है सोनी
आर्ट्स जिला टॉपर सोनी कुमारी – सिटी फोल्डर में संवाददाता,भागलपुर. इंटर आर्ट्स में पक्की सराय घोघा की सोनी कुमारी ने 384 अंक अर्जित कर जिला टॉपर बनी है. सोनी की इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल है. मां मंजूला देवी व पिता शंकर पंडित बेटी की उपलब्धि से गदगद हैं. गांव के लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement