13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू के थपेडों से लोगों का जीना मुहाल, अबतक देश भर में 2207 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : चिलचिलाती गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल है. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अबतक देश के विभिन्न भागों में 2207 लोग इस लू के थपेडों में अपनी जान गंवा चुके हैं. ज्यादातर मौत की खबर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा से आयी है जहां पिछले 24 […]

नयी दिल्ली : चिलचिलाती गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल है. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अबतक देश के विभिन्न भागों में 2207 लोग इस लू के थपेडों में अपनी जान गंवा चुके हैं. ज्यादातर मौत की खबर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा से आयी है जहां पिछले 24 घंटों में 202 लोगों की मौत की सूचना है. देश के विभिन्न भागों में कल तक 2005 लोगों की मौत हुई थी. पूरे देश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हैं लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में सबसे अधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

आंध्रप्रदेश में लू लगने से आज और 146 लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढकर 1636 हो गयी है. प्रदेश के प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा 333 लोगों की मौत हुई है. लू लगने से गुंटूर जिले में 233, पूर्वी गोदावरी में 192, विशाखापत्तनम में 185, विजियानगरम में 177, नेल्लोर में 163, कृष्णा में 78, चित्तूर में 64, श्रीकाकुलम में 60, अनंतपुर में 56, कडप्पा में 38, कुरनूल में 34 और पश्चिमी गोदावरी में 23 लोगों की मौत हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुंटूर और रायलसीमा के कुरनूल के इलाके में आज भी लू चलती रही। सबसे ज्यादा तापमान, 47 डिग्री सेल्सियस जंगमाहेश्वरपुर में दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में रायलसीमा और तटवर्ती आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है. तेलंगाना आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लू के कारण और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढकर 541 हो गयी है. प्रदेश में कल तक लू के थपेडों से 489 लोग मारे गए थे.

ओडिशा में भी लू के कारण और चार लोगों की मौत होने के साथ ही, प्रदेश में गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या 17 से बढकर 21 हो गयी है. गुजरात में अभी तक सात लोगों की मौत हुई है जबकि दिल्ली से दो लोगों के मरने की सूचना है. तेलंगाना में 15 अप्रैल से अभी तक सबसे ज्यादा 139 लोगों की मौत नालगोंडा जिले में हुई है. प्रदेश के करीमनगर में 120, खम्माम में 95 और महबूबनगर में 42 लोग अभी तक मारे गए हैं. लू से रंगा रेड्डी जिले में 36, मेडक में 35, आदिलाबाद में 26, वारंगल में 20, निजामाबाद में 18 और राजधानी हैदराबाद में 10 लोग मारे गए हैं.

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान, 47 डिग्री सेल्सियस कल रामागुंडम में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना में कुछ जगहों पर कल हल्की बारिश हुई है. ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय को सूचना मिली है कि कथित रुप से लू के थपेडों से अभी तक 108 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इनमें से महज 21 लोगों के लू के कारण मारे जाने की पुष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें