अहल्यास्थान के सौंदर्यीकरण के साथ समस्याओं पर विमर्शफोटो फरवाडेडकमतौल. पुनर्गठित अहल्यास्थान न्यास समिति की पहली बैठक शनिवार को कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष डॉ कवीश्वर ठाकुर ने की. इसमें पांच सदस्यीय न्यास समिति के सदस्य सहित पूर्व मुखिया दीपक कुमार ठाकुर, रास बिहारी चौधरी, विपिन पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे. बैठक में विखंडित जमीन की मापी करा जगह-जगह पीलर गाड़े जाने, खाता संचालन के लिए तीन सदस्यों को नामित किये जाने, गड्ढों में मिट्टी डाले जाने, परिसर में फलदार एवं इमरती लकड़ी का पेड़ लगाने, तीन महीने पर समिति की बैठक आयोजित करने, महाराजी पोखरा को न्यास के अधीन करने, मंदिर पर उगे झाड़ को दवा से नष्ट किये जाने, कुंड का पानी निकाल तीन फीट गहरा किये जाने, अतिथि भवन तथा धर्मशाला को सुसज्जित किये जाने सहित कई प्रस्ताव लिए गए. वहीं अहल्यास्थान के समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को वेबसाइट बना सार्वजनिक करने, प्रचार-प्रसार के वास्ते स्थायी होर्डिंग लगवाने, महोत्सव के लिए आवंटित राशि सीधे न्यास के खाते में डाले जाने का सुझाव दिया गया. अधूरा समिति होने की भी चर्चा हुई. इसको पूर्ण करवाने के प्रयास तेज करने की अपील की गयी. बैठक में गत वर्ष आयोजित महोत्सव में शिरकत करने वाले दो कलाकार मंडली को तय राशि नहीं मिल पाने पर क्षोभ प्रकट किया गया. न्यास के संरक्षित कोष से राशि दिए जाने के प्रस्ताव को तत्काल विचारणीय रखने पर आम सहमति बनी.
BREAKING NEWS
न्यास समिति की बैठक में कई निर्णय
अहल्यास्थान के सौंदर्यीकरण के साथ समस्याओं पर विमर्शफोटो फरवाडेडकमतौल. पुनर्गठित अहल्यास्थान न्यास समिति की पहली बैठक शनिवार को कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष डॉ कवीश्वर ठाकुर ने की. इसमें पांच सदस्यीय न्यास समिति के सदस्य सहित पूर्व मुखिया दीपक कुमार ठाकुर, रास बिहारी चौधरी, विपिन पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement