11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के डेंटल कॉलेज को रांची विश्वविद्यालय से मिली संबद्धता

वरीय संवाददाता, रांचीराजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिस्स) परिसर में बने दंत चिकित्सा महाविद्यालय को रांची विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान की गयी है. राज्य सरकार की ओर से रिम्स को स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है. संस्थान में बने दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष 100 स्टूडेंट्स का दाखिला लिया जायेगा. कॉलेज के […]

वरीय संवाददाता, रांचीराजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिस्स) परिसर में बने दंत चिकित्सा महाविद्यालय को रांची विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान की गयी है. राज्य सरकार की ओर से रिम्स को स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है. संस्थान में बने दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष 100 स्टूडेंट्स का दाखिला लिया जायेगा. कॉलेज के लिए भवन बन कर तैयार हो गया है. इसे शुरू करने के लिए सरकार की ओर से स्वच्छता प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसी आलोक में रांची विश्वविद्यालय से दंत चिकित्सा महाविद्यालय को संबद्धता प्रदान की गयी है. इस कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा गया प्रस्तावभारतीय दंत चिकित्सा परिषद से मान्यता लेने और डेंटल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के सृजन का प्रस्ताव भी भेजा गया है. कॉलेज में प्राचार्य के अलावा छह प्रोफेसर, 13 रीडर, 10 लेक्चरर, 30 ट्यूटर शैक्षणिक पद के लिए सृजित किये गये हैं. शैक्षणिक कैडर के कुल 60 पदों के सृजन को राज्य सरकार ने मंजूरी भी प्रदान कर दी है. इसके अलावा गैर शैक्षणिक पदों में प्रशासनिक पदाधिकारी, संकाय अध्यक्ष के सचिव, जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रबंधक, कार्यालय अधीक्षक, लिपिक, रिसेप्शनिस्ट, लाइब्रेरियन, डेंटल मेकेनिक्स, डेंटल हाइजेनिस्ट, रेडियोग्राफर समेत कुल 55 दूसरे पद सृजित किये गये हैं. प्रत्येक वर्ष इन पदों के वेतनमान और अन्य के बाबत 5.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें