Advertisement
एमडीएम के मेनू से अंडा व फल गायब
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कांजो संकुल के प्राथमिक विद्यालय सिमरा में विगत पांच सप्ताह से लगभग 150 छात्र-छात्रओं को अंडा एवं फल नहीं मिल रहा है. छात्रों ने बताया कि केला कौन कहे छिलका तक देखने को नहीं मिला है. छात्रों के अभिभावकों ने संयोजिता पर अंडा का फरजी बिल बनाकर राशि की हेरा-फेरी […]
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कांजो संकुल के प्राथमिक विद्यालय सिमरा में विगत पांच सप्ताह से लगभग 150 छात्र-छात्रओं को अंडा एवं फल नहीं मिल रहा है. छात्रों ने बताया कि केला कौन कहे छिलका तक देखने को नहीं मिला है.
छात्रों के अभिभावकों ने संयोजिता पर अंडा का फरजी बिल बनाकर राशि की हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है. छात्रों में प्रदीप दास, खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, उषा कुमारी तथा अभिभावकों मे भीम मंडल पलटू दास,गिरधारी मंडल, भोला दास ने बताया कि अंडा देने की दूर की बात है मध्याह्न् भोजन में अधपके चावल दाल तथा सब्जी दिये जाते हैं, जिसे छात्र फेंक देते हैं. छात्रों द्वारा अंडा व फल मांगने पर संयोजिका ये कह कर टाल देती हैं कि पैसा आने पर अंडा व फल दिया जायेगा.
यहां बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा हर छात्र-छात्रओं को अतिरिक्त पोषाहार के तहत अंडा व फल के लिए संयोजिका के खाते पर प्रति छात्र चार-चार रुपये जमा करा दिया गया है. इस मामले में बीइओ रंजीत चौधरी ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जायेगी तथा जांच के उपरांत शिक्षक एवं संयोजिका पर कार्यवाहीकी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement