लोग सीबीएसइ 10 वीं रिजल्ट की कर रहे तारीफ
बिहारशरीफ : सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट आने से छात्र तथा अभिभावकों में खुशी व्याप्त है. लोग बेहतर रिजल्ट की प्रशंसा कर रहे हैं. जिले के 33 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सीजीपीए 10 लाने में सफल रहे हैं. विशेष रूप से जिले के निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा. इससे जिले में सीबीएसइ पैटर्न पर आधारित निजी विद्यालयों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
हालांकि जिले के मेहनती और मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लोग इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं. अच्छे रिजल्ट आने के बाद अब जिले के छात्र-अभिभावक अपनी आगे की रणनीति बनाने में लग गये हैं. अधिकांश विद्यार्थी +2 की पढ़ाई के लिए अच्छे संस्थानों की तलाश में जुटे हैं. कई विद्यार्थी तो पूर्व में ही राज्य तथा राज्य के बाहर के अच्छे संस्थानों में एडमिशन टेस्ट दे चुके है.
जिन विद्यार्थियों का सेलेक्शन इन संस्थानों में हो चुका है वे अब नामांकन के लिए अपने अभिभावकों के साथ रवाना हो रहे हैं. कुछ विद्यार्थी सीबीएसइ पैटर्न के बजाय बिहार बोर्ड को भी तरजीह दे रहे हैं. ऐसे विद्यार्थी स्थानीय इंटर विद्यालयों में नामांकन कराने की सोच रहे हैं.