13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री का पीए बन उगाही करनेवाला युवक धराया

फारबिसगंज/कसबा/पूर्णिया : खुद को बिहार सरकार के मंत्री का पीए बता कर राज्य भर में सीडीपीओ से ट्रांसफर व पोस्टिंग के नाम पर मोबाइल से पैसे की मांग करने वाले एक युवक को फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के घर छापामारी के दौरान मोबाइल, सिम कार्ड, डायरी व अन्य […]

फारबिसगंज/कसबा/पूर्णिया : खुद को बिहार सरकार के मंत्री का पीए बता कर राज्य भर में सीडीपीओ से ट्रांसफर व पोस्टिंग के नाम पर मोबाइल से पैसे की मांग करने वाले एक युवक को फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने युवक के घर छापामारी के दौरान मोबाइल, सिम कार्ड, डायरी व अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अजय चौधरी पिता स्व शिव नारायण चौधरी सुलतान पोखर वार्ड संख्या चार, फारबिसगंज का रहने वाला है.
पुलिस गिरफ्तार युवक अजय चौधरी से गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस रैकेट में उसका साथ कौन-कौन दे रहा था.
मंत्री ने वरीय अधिकारियों से की थी शिकायत : डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने गुरुवार की रात फारबिसगंज थाना पहुंच कर गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद डीएसपी ने बताया कि सूबे भर के सीडीपीओ से खुद को बिहार सरकार के एक मंत्री का पीए बता करट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर उगाही करने का मामला सामने आया था. इसके बाद उक्त मंत्री ने वरीय अधिकारियों से शिकायत की. इसी दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त युवक ने कसबा की सीडीपीओ अन्नापूर्णा कुमारी से भी पैसे की मांग की थी. इसको लेकर सीडीपीओ ने कसबा थाना में कांड संख्या 138/15 दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डीआइजी पूर्णिया राम नारायण सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज व कसबा पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर उक्त युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
कार्रवाई में ये थे शामिल
युवक के गिरफ्तारी अभियान में फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, अनि रवि कुमार चौधरी, हरेंद्र कुमार सिंह, श्यामनंदन यादव, भानु प्रताप सिंह, महानंद सोरेन सहित अन्य शामिल थे.
डायरी में कई जिलों के सीडीपीओ के नाम व नंबर
मामले को लेकर पूर्णिया के एसपी निशांत तिवारी ने बताया कि अजय चौधरी से मोबाइल एवं एक डायरी भी पुलिस को मिली है. डायरी में राज्य के कई जिलों के सीडीपीओ के नाम एवं मोबाइल नंबर हैं. एसपी ने बताया कि अजय ने कसबा प्रखंड के सीडीपीओ अन्नपूर्णा कुमारी से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी.
इस सिलसिले में सीडीपीओ ने कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को मोबाइल पर मांगी गयी रंगदारी की सूचना दी. सीडीपीओ को जिस नंबर से फोन आया था उसका कॉल डिटेल निकाला गया, जिसमें 16 मई से लगातार राज्य के कई जिलों के सीडीपीओ को फोन किया गया था. उन्होंने बताया कि अजय ने कसबा सीडीपीओ के मोबाइल पर अपनी पत्नी के नाम का बैंक एकाउंट नंबर एसएमएस कर 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा था. उन्होंने बताया कि अजय के विरुद्ध जालसाजी करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
उगाही में पत्नी के खाता का करता था इस्तेमाल
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन, बैंक एकाउंट संबंधी जानकारी के आधार पर की गयी. उक्त युवक मोबाइल नंबर 7301208100 से सीडीपीओ से ट्रांसफर-पोस्‍टींग कराने के नाम पर राशि की उगाही करता था. अजय चौधरी राशि लेने के लिए अपनी पत्नी अर्चना देवी के एसबीआइ बैंक के खाता संख्या 32732523136 का इस्तेमाल करता था. गुरुवार देर रात कसबा पुलिस गिरफ्तार अजय चौधरी को अपने साथ कसबा लेते गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें