15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रशेखर अग्रवाल धनबाद के मेयर बने

केडी साह बने चक्रधरपुर नप अध्यक्ष रांची/जमशेदपुर : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में 26 मई को पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई. धनबाद नगर निगम के चुनाव में चंद्रशेखर अग्रवाल मेयर निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शमशेर आलम को 42494 वोटों से हरा दिया. चंद्रशेखर अग्रवाल को कुल […]

केडी साह बने चक्रधरपुर नप अध्यक्ष
रांची/जमशेदपुर : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में 26 मई को पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई. धनबाद नगर निगम के चुनाव में चंद्रशेखर अग्रवाल मेयर निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शमशेर आलम को 42494 वोटों से हरा दिया. चंद्रशेखर अग्रवाल को कुल 93105 वोट मिले. वहीं शमशेर आलम को 50611 वोट मिले. धनबाद में 55 वार्ड के प्रत्याशियों को भी जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया.
वहीं चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष पद पर केडी साह उर्फ फेकू साव ने कब्जा कर लिया है.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय मिश्र उर्फ बुद्धु पंडित को 721 मतों के अंतर से हराया. केडी साह को 3643 और संजय को 2922 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी अजीत शंकर ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
देवघर नगर निगम चुनाव में रीता राज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता चौरसिया को 17767 मतों से हरा कर मेयर पद पर कब्जा कर लिया. रीता राज को कुल 37171 वोट मिले, जबकि रीता अग्रवाल को 19404 मत मिले. देवघर नगर निगम में 36 वार्ड के लिए भी चुनाव हुए थे. चास नगर निगम में भोलू पासवान मेयर पद के लिए निर्वाचित हुए हैं.
विश्रमपुर : 18 वोट से जीती हलीमा : मेदिनीनगर के विश्रमपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर हलीमा बीबी ने कब्जा कर लिया है. हलीमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंपा शुक्ला को 18 मतों से हराया. अध्यक्ष पद के लिए कुल 25 उम्मीदवार मैदान में थे.
हलीमा को कुल 2009 वोट मिले. वहीं, चंपा शुक्ला को 1991 वोट मिले. चार चरणों में हुई मतगणना के बाद हलीमा को विजयी घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लालचंद डाडेल ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया. विश्रमपुर में कुल 20 वार्ड हैं, जहां वार्ड पार्षद पद के लिए भी मतगणना हुई. मेदिनीनगर के वार्ड नंबर 26 के लिए हुए उपचुनाव में शिव देवी को विजयी घोषित किया गया.
मझिआंव : सुमित्र देवी को मिले 3319 वोट : गढ़वा के मङिाआंव नगर पंचायत में सुमित्र देवी एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुई. सुमित्र देवी को कुल 3319 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गीता देवी को भारी मतों (2322) से हराया. गीता देवी को 997 वोट मिले. स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना के बाद अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने सुमित्र देवी को प्रमाण पत्र दिया. नगर पंचायत के 12 वार्ड पार्षदों के लिए भी वोट पड़े थे.
तिलैया : उमेश सिंह को 5676 वोट : झुमरी तिलैया नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर उमेश सिंह ने जीत हासिल की. वहीं, कांति देवी कोडरमा नगर पंचायत की अध्यक्ष निर्वाचित हुई.
झुमरी तिलैया नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उमेश सिंह को कुल 5676 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश हर्षधर को 2828 वोट से हराया. रमेश को कुल 2848 वोट मिले. अध्यक्ष पद के लिए 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. झुमरी तिलैया नगर परिषद के 28 वार्ड के लिए भी जिला मुख्यालय स्थित खनन संस्थान में मतगणना हुई.
कुल 34885 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोडरमा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की विजेता कांति देवी को कुल 3088 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिलकिस बानो को 299 मतों से हरा दिया. बिलकीस को 2789 वोट मिले. नगर पंचायत के 15 वार्ड के लिए भी मतगणना हुई. अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 10534 लोगों ने वोट डाले. चक्रधरपुर नगर पर्षद का नया अध्यक्ष केडी साह उर्फ फेकु साव चुन लिये गये हैं.
उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी संजय मिश्र उर्फ बुद्धु पंडित को 721 मतों के अंतर से हरा दिया. केडी साह को 3943 और संजय को 2922 मत मिले. यहां 23 वार्ड के लिए भी चुनाव हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें