13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण अगस्त से

मंत्री बोले : आधी राशि भी केंद्र सरकार दे, तो देंगे पूरा श्रेय नौ साल तक वित्त मंत्री रहने के बाद भी सुशील मोदी को वित्तीय ज्ञान नहीं नीतीश कुमार के स्कूल के ‘ भूसकोल’ विद्यार्थी थे मोदी पटना : कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पांच हजार करोड से बननेवाले पुल […]

मंत्री बोले : आधी राशि भी केंद्र सरकार दे, तो देंगे पूरा श्रेय
नौ साल तक वित्त मंत्री रहने के बाद भी सुशील मोदी को वित्तीय ज्ञान नहीं
नीतीश कुमार के स्कूल के ‘ भूसकोल’ विद्यार्थी थे मोदी
पटना : कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पांच हजार करोड से बननेवाले पुल का निर्माण कार्य अगस्त से शुरू हो जाएगा. जुलाई तक टेंडर फाइनल हो जाएगा. पांच कंपनियों ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर टेंडर डाला है.
इसके लिए तीन हजार करोड़ एशियन डेवलपमेंट बैंक देगा तथा दो हजार करोड़ होगा राज्यांश होगा. यह जानकारी सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों दी. अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र इस राशि को देना चाहता है तो स्वागत है.
अगर वह आधी राशि एक हजार करोड़ भी दे तो हम कहेंगे कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पुल का निर्माण करा रही है. यह नहीं होगा कि पैसा राज्य सरकार दे और श्रेय कोई ले. संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह भी थे. कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच बननेवाले पुल के निर्माण के लिए पांच कंपनियां सामने आयी है इनका विदेशी कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर है.
इनमें एल एंड टी- डाउ, एचसीएल हुंडई इंजीनियरिंग ,चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन, एसपी सिंगला, चाइना रेलवे इंजीनियरिंग ग्रुप व चाइना हावर्ट इंजीनियरिंग. अब विदेशी कंपनियां भी बिहार में काम करने में दिलचस्पी दिखला रही हैं. जुलाई तक टेंडर को अंतिम रुप दे दिया जाएगा तथा अगस्त के पहले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा. खगड़िया के अगवानी व भागलपुर के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 17.10 अरब की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण में धन कहीं आड़े नहीं आएगा. धन का इंतजाम कर लिया गया है.
इसका कार्य आरंभ भी हो गया है. 14 नवंबर 2013 को ही पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी थी गयी तब फिर यह प्रश्न कहां उठता है कि पुल निर्माण के लिए वित्तीय इंतजाम का. कर्ज के लिए नाबार्ड से बात कर रहे हैं. अगर नाबार्ड कर्ज नहीं देती है तब अन्य वैकल्पिक रास्ते हैं.
अगर कहीं से भी धन का इंतजाम नहीं होगा, तो राज्य सरकार अपने मद से इसका निर्माण कराएगी.भाजपा नेता कर रहे गलत बयानबाजी : पथ निर्माण मंत्री ने एनएच ब्रिज प्रोजेक्ट की जानकारी देते बताया कि पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री व राज्य के भाजपा नेता गलतबयानी कर राज्य की जनता को भरमा रहे हैं. यहां के भाजपा नेता गलबयानी कर रहे हैं.
जुमलेवाजी व झूठ से पुल निर्माण नहीं होगा. भाजपा नेताओं को चाहिए वे झूठ बोलकर जनता को नहीं भरमाए. पुल निर्माण को लेकर केंद्र भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने जो घोषणाएं कि उसका सच कुछ अलग ही है. राजेंद्र पुल के समान्तर मात्र चार लेनवाला पुल बनाने की बात कही गयी. कोसी नदी पर एनएच 106 व एनएच 136 के बीच तथा एनएच पर 12 आरओबी बनना है अभी यह डीपीआर के ही स्टेज में है और ये लोग इसकी स्वीकृति की बात कर रहे हैं.
एनएच 80 व एनएच81 के बीच जिस पुल निर्माण की बात भाजपायी कर रहे हैं असल में वह एनएच 80 व एनएच131 ए के बीच बनना है यह अभी डीपीआर स्टेज में ही है. राजेंद्र सेतु की मरम्मत में अभी एक साल लगेगा. महात्मा गांधी सेतु के उपरी संरचना के निर्माण को लेकर भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीन है.
भैना, चंपा घोरघट पुल निर्माण का डीपीआर केंद्र के पास : पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि भागलपुर जिले में एनएच 80 पर कहलगांव के भैना नदी, नाथनगर के पास चंपा नदी और भागलपुर- मुंगेर की सीमा पर घोरघट नदी पर समस्तीपुर जिले में नून के पास पुल निर्माण का डीपीआर नवम्बर से केंद्र के पास पड़ा हुआ है अबतक इसपर कोई निर्णय नहीं होने से पुल निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है.
सुशील मोदी का वित्तीय ज्ञान अल्प
पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि नौ साल तक वित्त मंत्री रहे फिर भी उन्हें कोई वित्तीय ज्ञान नहीं है. असल में वे नीतीश कुमार के स्कूल के ‘ भूसकोल’ विद्यार्थी थे.
उन्होंने सड़क व पुल निर्माण को लेकर सुशील मोदी के आ रहे बयानों पर कहा कि झूठ की कागजगिरी व जुमलेवाजी कर राज्य की जनता को भरमा रहे हैं. उन्होंने सुशील मोदी को सलाह दी कि बिना पूरी जानकारी के बोल कर जनता को नहीं भरमाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें