11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रजिस्ट्रेशन ही दिलवा दी परीक्षा

पटना : डीएवी बीएसइबी की गड़बड़ी के बाद एवीएन इंगलिश स्कूल में छात्रों से धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. सागर विलसेंट ने अपना रॉल नंबर 7159079 सीबीएसइ की वेबसाइट पर डाला, तो पता चला कि स्टूडेंट सागर विलसेट सीबीएसइ 10वीं के लिए रजिस्टर्ड नहीं हुआ था. सागर विलसेंट को जीरो मार्क्‍स और […]

पटना : डीएवी बीएसइबी की गड़बड़ी के बाद एवीएन इंगलिश स्कूल में छात्रों से धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. सागर विलसेंट ने अपना रॉल नंबर 7159079 सीबीएसइ की वेबसाइट पर डाला, तो पता चला कि स्टूडेंट सागर विलसेट सीबीएसइ 10वीं के लिए रजिस्टर्ड नहीं हुआ था.
सागर विलसेंट को जीरो मार्क्‍स और नॉट रजिस्टर्ड का नोटिस मिला. कुछ ऐसा ही वैश्वनी झा के साथ भी हुआ. वैश्वनी ने अपना रॉल नंबर 7159082 को जब स्कूल के कोड और एफिलिएशन कोड के साथ सीबीएसइ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक किया तो उसे भी नॉट रजिस्टर्ड का नोटिस मिला. यह हाल कोई इन दो स्टूडेंट का नहीं बल्कि टोटल 388 स्टूडेंट्स के साथ गुरुवार को यह घटना घटी. एवीएन इंगलिश स्कूल, रोड नंबर चार, राजीव नगर के कुल 388 स्टूडेंट्स को सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट नहीं दिया हैं. ये तमाम स्टूडेंट्स ने स्कूल बोर्ड की परीक्षा स्कूल कैंपस में ही दिया था.
चला गया है स्कूल का एफिलिएशन
सीबीएसइ के अनुसार एवीएन इंगलिश स्कूल का एफिलिएशन बोर्ड ने तीन साल पहले ही खत्म कर दिया था. इसके बाद स्कूल ने कई एफिलिएशन लेने की कोशिश भी की, लेकिन अभी तक स्कूल को एफिलिएशन नहीं मिला है. 2013, 2014 के बाद 2015 में भी स्कूल का एफिलिएशन खत्म कर दिया गया है.
सीबीएसइ के वेबसाइट पर भी स्कूल का नाम एफिलिएशन नंबर के साथ खत्म करने की सूचना दे दी गयी है. सीबीएसइ की माने तो पटना में चल रहे एवीएन नाम से तमाम स्कूलों का एफिलिएशन खत्म हो चुका है. बिना एफिलिएशन के उस स्कूल का कोई रिकार्ड सीबीएसइ के पास नहीं होता है.
हमें मेरे बच्चे का रिजल्ट चाहिए
गुरुवार को सीबीएसइ 10वी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया. सभी स्टूडेंट्स को मिला, लेकिन एवीएन इंगलिश स्कूल के स्टूडेंट्स खाली हाथ रह गये. इसके बाद शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही अभिभावक स्कूल में जुटना शुरू हो गये. अभिभावक मुमताज अहमद ने बताया कि 10 बजे से हम लोग स्कूल कैंपस में मौजूद रहे. लेकिन डायरेक्टर से मुलाकात शाम में छह बजे हुई. डायरेक्टर ने मंगलवार तक का समय दिया है. मंगलवार को रिजल्ट बच्चों को मिल जायेगा.
स्कूल का सीबीएसइ पर आरोप
रिजल्ट लेने गये अभिभावकों ने बताया कि स्कूल ने सीबीएसइ के ऊपर आरोप लगाया है. अभिभावक पंकज मिश्र ने बताया कि सीबीएसइ ने एडमिट कार्ड पर प्रश्न चिह्न् लगा दिया था.
सीबीएसइ की गलती की वजह से ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट नहीं मिला है. पंकज मिश्र ने बताया कि स्कूल मे ही सारे बच्चे की परीक्षाएं ली गयी थी. सीबीएसइ की ओर से एडमिट कार्ड भी दिया गया था. सीबीएसइ ने फिर स्कूल को रिजल्ट क्यों नहीं उपलब्ध करवाया है. अगर स्कूल हमें रिजल्ट नहीं देता है तो हम सीबीएसइ के पास भी जायेंगे.
सीबीएसइ की ओर से टेक्निकल फॉल्ट हो गया था. इस कारण रिजल्ट स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाया हैं. हम लोग लगे हुए है. शनिवार और रविवार को सीबीएसइ बंद रहता है. मंगलवार को रिजल्ट मिल जायेगा.
रामाशीष सिंह, डायरेक्टर, एवीएन इंगलिश स्कूल
स्कूल ने कागज नहीं जमा किया था. इस कारण से ऐसा हुआ है. स्कूल के आरोप गलत हैं. स्कूल की गलती की वजह से स्टूडेंट्स को रिजल्ट नहीं मिला है. बोर्ड की इसमें कोई गलती नहीं है.
रश्मि त्रिपाठी, रीजनल ऑफिसर, पटना सीबीएसइ
रीजनल ऑफिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें