बड़ी बेटी, दामाद समेत चार गिरफ्तार, लूट के छह लाख बरामद
26 मई को भागलपुर शहर में ग्रामीण बैंक से लूटे थे 49 लाख
भागलपुर : 26 मई को बिहार ग्रामीण बैंक में 49 लाख की हुई डकैती के मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है. इस बैंक डकैती को राघोपुर (मधुसूदनपुर) गांव निवासी शातिर अपराधी कन्हैया यादव और उसके सगे-संबंधी व दोस्तों ने मिल कर अंजाम दिया था. डकैती में कन्हैया यादव, उसका दामाद मिथिलेश यादव, मिथिलेश का बहनोई दिलीप यादव, कन्हैया का होनेवाला समधी रुदल यादव, कन्हैया की बड़ी बेटी रुचि व अन्य शामिल थे.
शुक्रवार को एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि कन्हैया यादव ने अपनी छोटी बेटी की शादी रामचंद्रपुर (गोराडीह) गांव निवासी रुदल यादव के बेटे से तय की थी. दहेज में चार लाख 80 हजार रुपये कन्हैया को देने थे. उसके पास दहेज देने के लिए पैसे नहीं थे, इस कारण बैंक लूट लिया.
पुलिस ने लूट के छह लाख तीन हजार रुपये बरामद कर लिये हैं और कन्हैया की बेटी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरे कांड का मास्टरमाइंड कन्हैया व अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बिहार, झारखंड और बंगाल में छापेमारी कर रही हैं. कन्हैया पर भागलपुर, बांका, मुंगेर समेत अन्य जिलों में बैंक डकैती समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं. तीन माह पूर्व ही कन्हैया भागलपुर सेंट्रल जेल से निकला था.
सबसे पहले पकड़ाये सत्तन ने दिया सुराग
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले भयगांव (गोराडीह) निवासी टेंपो चालक सत्तन यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी और कन्हैया यादव व उसके रिश्तेदारों के नाम बताये. पुलिस ने सत्तन के घर से लूट के आठ हजार रुपये भी बरामद किये.
साथ ही इस कांड के अपराधियों के भागने में सत्तन के प्रयुक्त टेंपो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. सत्तन की ही निशानदेही पर पुलिस ने गोराडीह के किराना दुकान से कन्हैया यादव द्वारा रखा हेलमेट भी बरामद कर लिया. सत्तन की निशानदेही पर पुलिस ने रामचंद्रपुर निवासी प्रकाश यादव के पुत्र दिलीप यादव और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार किया. दिलीप की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से बैंक से लूटे गये एक लाख अस्सी हजार रुपये बरामद किये.
दिलीप की सूचना पर पुलिस ने उसके भाई विशुन यादव के घर से 19 हजार रुपये बरामद किये. सत्तन की निशानदेही पर पुलिस ने डंडा बाजार (गोराडीह) में मिथिलेश यादव (कन्हैया यादव का दामाद) के घर छापेमारी की.
टीम में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
एसएसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए बनी टीम में शामिल पुलिसकर्मी मोजाहिदपुर के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, हबीबपुर के थानेदार राजेश कुमार, नाथनगर के इंस्पेक्टर जमील असगर, ललमटिया के थानेदार रोहित कुमार सिंह, दारोगा अमरेंद्र कुमार, गोराडीह के थानेदार अमर कुमार, आदमपुर के थानेदार संतोष कुमार शर्मा, मोजाहिदपुर के थाने के हवलदार अनिल सिंह, सिपाही मो मकसूद आलम, फूलेंद्र कुमार, दीपक कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा.
जो गिरफ्तार हुए
सत्तन यादव : भयगांव, गोराडीह
दिलीप यादव : रामचंद्रपुर, गोराडीह
विपिन यादव : रामचंद्रपुर, गोराडीह
रुचि देवी : डंडा बाजार, गोराडीह
जो फरार हैं
कन्हैया यादव : राधोपुर-करैला, मधुसूदनपुर
रतन यादव : सरदारपुर, मधुसूदनपुर
सनोज यादव व चार-पांच अन्य
किससे कितना बरामद हुआ
सत्तन यादव : आठ हजार
दिलीप यादव : एक लाख 80 हजार
रुचि देवी : तीन लाख 97 हजार
विशुन यादव : 19 हजार
बेटी और दामाद के घर मिले 3.97 लाख
छापेमारी के दौरान कन्हैया का दामाद मिथिलेश तो नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी यानी कन्हैया की बड़ी बेटी रुचि के पास से तीन लाख 97 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये. रुचि ने फ्रिज के नीचे थर्मोकॉल लगा कर ये रुपये छुपाये थे. मिथिलेश के घर से डकैती में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गयी. पुलिस ने जब बाइक की डिक्की की जांच की, तो उसमें खून लगा एक शर्ट मिला. यह शर्ट कन्हैया यादव का निकला.
खून लगी शर्ट की होगी फोरेंसिक जांच
बैंक में डकैती के दौरान कन्हैया ने कट्टे से मार कर कैशियर जय शेखर को जख्मी कर दिया था. जय शंकर के मुंह से खून निकलने लगा था. यह खून अपराधी कन्हैया के शर्ट में लग गया. पुलिस खून लगी शर्ट की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि शर्ट पर मिला खून और कैशियर जय शेखर के ब्लड ग्रुप एक है. कैशियर का ब्लड ग्रुप और शर्ट को जांच में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा जायेगा.