12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या हुई 1875

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पड रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से कल से अब तक तेलंगाना में 49 और लोगों की मौत हो गई और देशभर में लू से मरने वालों का आंकडा आज 1875 हो गया. ओडिशा का भवानीपटना आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां […]

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पड रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से कल से अब तक तेलंगाना में 49 और लोगों की मौत हो गई और देशभर में लू से मरने वालों का आंकडा आज 1875 हो गया. ओडिशा का भवानीपटना आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज तापमान 42 डिग्री रहा और राजस्थान के कोटा में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और दोनों राज्य में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. तेलंगाना में कल तक लू से मरने वालों की संख्या 440 थी जो आज बढकर 489 हो गई.

हैदराबाद में तेलंगाना आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ आज शाम पांच बजे तक मिली सूचना के अनुसार मरने वालों की संख्या 489 हो चुकी है.’’ तेलंगाना में 15 अप्रैल से अब तक नलगांडा जिले में 126 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा करीमनगर में 95ए खम्माम में 92 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके अलावा मेडक और रांगा रेड्डी जिलों में 35-35 लोग मारे गए हैं.

लू ने आदिलाबाद में 22, वारंगल में 20, निजामाबाद में 17 और हैदराबाद में 10 लोगों की जान ले ली. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी लू का चलना जारी रहेगा. आंध्रप्रदेश में लू से मरने वालों की कल कुल संख्या 1334 थी. इसके अलावा ओडिशा से 43, गुजरात से सात और दिल्ली से दो लोगों के लू से मरने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें