फोटो: थाना पर लगी ट्रॉली लदा पिकअप हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के हवासा निवासी तेतर मांझी (58) की मौत 28 मई की रात करीब 10 बजे ट्रॉली लदे उजले रंग के पिकअप (ओआर 7 डब्लू 9281) से दब जाने से हो गयी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेतर मांझी प्रत्येक दिन की भांति 28 मई को भी चौक स्थित चबूतरे पर सोया हुआ था़ रात करीब 10 बजे वहपानी पीने के लिए उठ अपने दरवाजे की ओर जा रहा था़ इसी बीच ट्रॉली लदा पिकअप गाड़ी ने पीछे की ओर से तेतर मांझी को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया़ इधर चालक गाड़ी लेकर साधोपुर की ओर भाग गया़, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर गाड़ी सहित चालक को धर दबोचा़ सुबह घटना की जानकारी होने पर एपीएम थाना अध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चालक व गाड़ी को अपने कब्जे में ले थाना लाये़ वहीं मृतक के पुत्र कमलु मांझी के फर्द बयान पर एपीएम थाना में मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया़ चालक की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी मो़ अख्तर के रूप में हुई है़
पिकअप से कुचल वृद्ध की मौत
फोटो: थाना पर लगी ट्रॉली लदा पिकअप हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के हवासा निवासी तेतर मांझी (58) की मौत 28 मई की रात करीब 10 बजे ट्रॉली लदे उजले रंग के पिकअप (ओआर 7 डब्लू 9281) से दब जाने से हो गयी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेतर मांझी प्रत्येक दिन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement