अब तक नहीं निकल पाया है शवजिला प्रशासन से गोताखोर भेजने की मांग चंदवा. प्रखंड के कीता गांव के घाघरी टोला निवासी लल सहाय उरांव का 22 वर्षीय पुत्र मंटू घाघरी नदी में डूब गया. घटना 26 मई की दोपहर की है. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि पिता व पुत्र दोनों नदी में नहाने गये थे. नहाने के ही क्रम में मंटू डूब गया. खबर लिखे जाने तक मंटू का शव बाहर नहीं निकल पाया है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम है. शव नहीं निकल पाने से लोग असमंजस में है. लोगों ने बताया कि घाघरी नदी बीच में बांध दी गयी है. यहां नदी करीब 15 फीट गहरी है. मंटू नहाने के दौरान इसी स्थान पर पहुंच गया था. शव चट्टान के नीचे दबने की आशंका जतायी जा रही है. शुक्रवार को पंसस मंगलदेव उरांव के साथ मंटू के पिता लल सहाय उरांव व ग्रामीण बीडीओ देवानंद राम से मिले. गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की. इस संबंध में थानेदार हरि लाल चौहान को लिखित सूचना दी गयी है.
घाघरी नदी में युवक डूबा
अब तक नहीं निकल पाया है शवजिला प्रशासन से गोताखोर भेजने की मांग चंदवा. प्रखंड के कीता गांव के घाघरी टोला निवासी लल सहाय उरांव का 22 वर्षीय पुत्र मंटू घाघरी नदी में डूब गया. घटना 26 मई की दोपहर की है. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि पिता व पुत्र दोनों नदी में नहाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement