25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो जायेगा …विजयी प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूस

कैप्सन- वार्ड नौ के पार्षद के विजय जुलूस में शामिल लोगविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद चुनाव में जीते अध्यक्ष व नव निर्वाचित पार्षदों ने विजय जुलूस निकाला. जम कर आतिशबाजी की. अबीर-गुलाल उड़ाये. आम लोगों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. नव निर्वाचित अध्यक्ष हलीमा बीबी ने बीमोड़ से विजय जुलूस निकाला. जुलूस में संतोष […]

कैप्सन- वार्ड नौ के पार्षद के विजय जुलूस में शामिल लोगविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद चुनाव में जीते अध्यक्ष व नव निर्वाचित पार्षदों ने विजय जुलूस निकाला. जम कर आतिशबाजी की. अबीर-गुलाल उड़ाये. आम लोगों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. नव निर्वाचित अध्यक्ष हलीमा बीबी ने बीमोड़ से विजय जुलूस निकाला. जुलूस में संतोष चौबे, नईमुदीन अंसारी, मणिभूषण पांडेय, फिरोज खान, मनउवर खान, शमशेर आलम, डॉ ग्यासुदीन अंसारी, मोजीब अंसारी, अनीश अंसारी सहित कई लोग शामिल थे़ वहीं वार्ड नौ से नव निर्वाचित वार्ड पार्षद दिनेश शुक्ला का भी विजय जुलूस निकला़ जुलूस में शामिल लोगों ने डंडिला खूर्द, बीमोड़ व रेहला में भ्रमण किया़ जुलूस में राजेश शुक्ला, चंचल शुक्ला, अखिलानंद शुक्ला, अजय शुक्ला, प्रभात रंजन दुबे, पंकज शुक्ला, आलोक शुक्ला सहित कई लोग शामिल थे़ वार्ड नंबर तीन के नव निर्वाचित पार्षद अनिल पांडेय का भी विजय जुलूस निकला. जुलूस में अनुज पांडेय, विकेश पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, मदन पांडेय, सोनू पांडेय, गुड्डू ठाकुर, सुधीर चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे़ इसके अलावा वार्ड चार की नव निर्वाचित पार्षद रुद्राणी देवी, वार्ड 16 की पूनम देवी, वार्ड एक की किरण देवी, वार्ड पांच के नरेंद्र राम, वार्ड आठ से नजमुदीन नूरी, वार्ड 18 से संजय बैठा का भी विजय जुलूस निकला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें