14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्कूलों की बसों की जांच की गयी, पांच पुरानी बसें मिलीं

स्कूल ट्रैक पर हैरांची : शहर के विभिन्न स्कूलों में बसों की चेकिंग अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को तीन स्कूलों में बसों की जांच की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान व मोटरयान निरीक्षक बीएन मिश्रा ने बसों की जांच की. जांच के दौरान जेवीएम श्यामली की दो पुरानी बसें (बीआर-14पी 0054 व बीआर-14पी-0754) […]

स्कूल ट्रैक पर हैरांची : शहर के विभिन्न स्कूलों में बसों की चेकिंग अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को तीन स्कूलों में बसों की जांच की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान व मोटरयान निरीक्षक बीएन मिश्रा ने बसों की जांच की. जांच के दौरान जेवीएम श्यामली की दो पुरानी बसें (बीआर-14पी 0054 व बीआर-14पी-0754) मिलीं. इन बसों को स्कूल प्रबंधन ने हटा दिया. निरीक्षण दल ने पाया कि बसों में ऑन स्कूल ड्यूटी नहीं लिखा गया था व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने तत्काल स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सारे स्कूल बसों में ऑन स्कूल ड्यूटी लिखें. संत फ्रांसिस स्कूल में एक बस पुरानी मिली जिसे स्कूल प्रबंधन ने हटा दिया. यहां भी बसों में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी पायी गयी. बसों में पीने के पानी की व्यवस्था व ऑन स्कूल ड्यूटी लिखवाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया. वहीं लॉरेटो स्कूल में नौ वाहन हैं. लेकिन, उसकी जांच नहीं हो पायी. क्योंकि, वो सारे वाहन संत जेवियर्स स्कूल के हैं. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने बसों की सूची सौंप दी है. इस संबंध में रिपोर्ट चार जून को देने की बात स्कूल प्रबंधन ने कही है. जिन स्कूलों में निरीक्षण किया गया है उनमें से स्कूल प्रबंधन द्वारा अब तक 8-10 पुरानी स्कूल बसें हटा दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें