19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व तेज बारिश से दर्जनों आशियाने उजड़े

कोचाधामन (किशनगंज): बीती रात आयी आंधी में प्रखंड के कोचाधामन एवं बड़ीजान में लगभग डेढ़ दर्जन कच्चे फूस एवं पक्के घरों पर लगी चदरा उड़ गया. कहीं बिजली के पोल गिरे तो कहीं कहीं वृक्ष, स्थानीय पीड़ित लोगों के अनुसार आंधी मध्य रात्रि आयी ऐसा लगने लगा कि मानो भयंकर चक्रवात आ गया हो. पक्के […]

कोचाधामन (किशनगंज): बीती रात आयी आंधी में प्रखंड के कोचाधामन एवं बड़ीजान में लगभग डेढ़ दर्जन कच्चे फूस एवं पक्के घरों पर लगी चदरा उड़ गया. कहीं बिजली के पोल गिरे तो कहीं कहीं वृक्ष, स्थानीय पीड़ित लोगों के अनुसार आंधी मध्य रात्रि आयी ऐसा लगने लगा कि मानो भयंकर चक्रवात आ गया हो.

पक्के दीवार पर टीन का छत हवा में उड़ गया. टीन के तेज धार से वृक्ष की डाल कट गयी. वृक्ष गिरने से विद्युत पोल और तार टूट गये. हालांकि आंधी में कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पीड़ितों में कोचाधामन के हसनैन आलम, अब्दुल बारिक, समशुज्जमा, अयुब, रूकैया खातुन सहित सात लोगों के अर्धनिमित मकान एवं अन्य कच्चे फूस के घर सहित फलक पब्लिक स्कूल के दस वर्ग कक्ष का छत उजड़ गया.

बड़ीजान के मनोवर साह सहित आधा दर्जन से उपर लोगों के कच्चे तथा अध पक्के के मकान की छत्ती उजड़ गया. सीओ विभू विश्वनाथ ने दोनों गांव का दौरा कर आंधी से हुई क्षति का जायजा लिया. जिसकी लिखित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को प्रेषित किया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक ललन कुमार मिश्र एवं अशोक कुमार झा मौजूद थे. मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम एवं मुखिया मुश्ताक अहमद ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें