13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल उपभोक्ता पखवारा: बच्ची ने फर्श गीला किया तो 500 जुर्माना

धनबाद: 26 मई से चल रहे रेल उपभोक्ता पखवारा के तहत जहां यात्री सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है, वहीं छोटी-छोटी गड़बड़ियों पर भी जुर्माना किया जा रहा है. गुरुवार की रात सात से साढ़े आठ बजे तक सीनियर डीसीएम दयानंद ने कॉमर्शियल विभाग की टीम के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने […]

धनबाद: 26 मई से चल रहे रेल उपभोक्ता पखवारा के तहत जहां यात्री सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है, वहीं छोटी-छोटी गड़बड़ियों पर भी जुर्माना किया जा रहा है. गुरुवार की रात सात से साढ़े आठ बजे तक सीनियर डीसीएम दयानंद ने कॉमर्शियल विभाग की टीम के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियों में दो स्टॉल, डीलक्स शौचालय और एक यात्री पर जुर्माना लगाया.
क्या कार्रवाई
बी नेचुरल स्टॉल (पेयजल व शीतल पेय विक्रेता) पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया. क्योंकि स्टॉल के अंदर गंदगी थी और कूड़ादान नहीं था.
प्लेटफॉर्म नंबर एक में जमीन पर बैठी छोटी सी बच्ची (डेढ़ साल) ने पेशाब कर दिया. अभिभावक उसे साफ कर रहे थे. गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया. आदेश देकर सीनियर डीसीएम आगे बढ़ गये थे. साथ आ रहे कर्मचारियों ने जुर्माना वसूला.
प्लेटफॉर्म नंबर दो के एक स्टॉल में जांच करने पर पाया गया कि वहां अनधिकृत कंपनी का पानी है. जबकि रेल नीर ठंडा नहीं रखा था. स्टॉल संचालक से दूसरी कंपनी की प्रति बोतल 30 रुपये की दर से कुल 800 रुपये जुर्माना वसूला गया.
शीतल पेयजल नल पर गंदगी थी और पानी निकासी की पाइप फटी हुई थी. उन्होंने उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया.
स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर लगे ऑटो को हटाया गया.
रिजव्रेशन ऑफिस के सामने डीलक्स शौचालय का निरीक्षण किया गया. सभी जगहों पर गंदगी मिली. काउंटर पर बैठे व्यक्ति से गंदगी का कारण पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि बहुत साफ है. दूसरे शौचालय तो इतना भी साफ नहीं रहते. यहां पांच हजार रुपया का जुर्माना किया गया.
डीलक्स शौचालय के बगल में निरीक्षण किया तो लोग भागने लगे. दो-चार ठेला लगा हुआ था, चारों तरफ गंदगी थी. अधिकारी ने गंदगी का फोटो लिया और वहां से चलते बने.
रिजर्वेशन काउंटर के सामने बाइक पार्किग में अवैध तरीके से गुमटी बना दी गयी. टीम ने उसे तुरंत तोड़ दिया और इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने का आदेश दिया.
आरक्षण काउंटर पर और क्या जरूरत है, की जानकारी ली गयी.
सुबह डीआरएम ने ट्रेनों का किया निरीक्षण
सुबह में डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद सहित अन्य रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर आने-जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया. डाउन लुधियाना एक्सप्रेस (13307) का निरीक्षण करने डीआरएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. एक एक रैक की जांच की गयी. बिजली, पंखा, बेड रोल, लाइट, सफाई, शौचालय, सीट देखी. कई गड़बड़ियां मिलीं. जिसे लिख लिया गया और जल्द ही ठीक करने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें