इस दौरान डीसी कृपानंद झा व एसपी राकेश बंसल केंद्र पर जमे रहे. चारों बूथों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में निरसा बीडीओ अरविंद कुमार, टुंडी बीडीओ महेश्वर प्रसाद यादव, बलियापुर बीडीओ कुंदन भगत व तोपचांची सीओ अब्दुस समद थे. ऑब्जार्वर रमेश कुमार दुबे ने मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. डीआरडीए निदेशक केके प्रसाद, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था अमित कुमार, सीओ सागरी बराल, धनबाद बीडीओ जितेंद्र कुमार, झरिया इंस्पेक्टर एनपी गुप्ता आदि भी केंद्रों का निरीक्षण किये.
Advertisement
कड़ी चौकसी में 54.8 फीसदी मतदान
झरिया/लोदना/बस्ताकोला. वार्ड 37 अंतर्गत शिमला बहाल आदर्श उत्क्रमित उर्दू विद्यालय के बूथ संख्या 46, 47, 50, 51 में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को पुनर्मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर 250 पुलिस बल व जैप जवानों की तैनाती हुई थी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. कुल 54.8 प्रतिशत […]
झरिया/लोदना/बस्ताकोला. वार्ड 37 अंतर्गत शिमला बहाल आदर्श उत्क्रमित उर्दू विद्यालय के बूथ संख्या 46, 47, 50, 51 में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को पुनर्मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर 250 पुलिस बल व जैप जवानों की तैनाती हुई थी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. कुल 54.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च: चुनाव के दौरान मतदाताओं को धमकाने व असामाजिक तत्वों की चहलकदमी रोकने के लिए एसपी राकेश बंसल के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. श्री बंसल ने कहा कि गोलीबारी व इवीएम मशीन तोड़ने वाली घटना में शामिल लोगों को चिह्न्ति कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं वार्ड 37 के पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह व मो. हलीम अंसारी मतदान करने अपने बूथ पर नहीं पहुंचे. बूथ संख्या 51 के मतदाता क्रमांक संख्या 35 में शैलेंद्र सिंह, बूथ संख्या 46 के क्रमांक 14 में मो. हलीम अंसारी हैं. ये लोग अपने बूथ पर नहीं दिखे. ना ही इनके परिवार के लोग दिखे.
नहीं हुई कोई गड़बड़ी
सुरक्षा व्यवस्था को देखकर बोगस मतदान करने वाले नदारद रहे. इस दौरान एक महिला व एक पुरुष दूसरे के नाम पर बोगस मतदान करने पहुंचे थे. पकड़े जाने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. केंद्रों का मेयर प्रत्याशी राजकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, शमशेर आलम, अवधेश कुमार यादव, संतोष कुमार साव आदि ने दौरा किया. बूथ संख्या 46 पर कुल मतदाता 1096, कुल मतदान 668 (61 प्रतिशत), बूथ 47 पर कुल मतदाता 549 में से 298 पोलिंग (54 प्रतिशत), बूथ संख्या 50 पर कुल मतदाता 700 में से 332 मतदान (47 प्रतिशत) व बूथ 51 पर कुल मतदाता 540 में से 283 मतदान (52. 4 प्रतिशत) हुआ. चारों मतदान केंद्रों पर 2885 में 1581 यानी कुल 54.8 प्रतिशत मत पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement