Advertisement
छायानगर: गुरुवार रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, भुजाली से युवक की हत्या
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के छायानगर में गुरुवार रात भुजाली से हमला कर सिकंदर दास की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सिकंदर के बायें हाथ तथा पेट में हमला किया. उसकी आंत बाहर आ गयी थी. पुलिस ने इस मामले में स्थानीय सोनू गोप की मां मालती को हिरासत में लिया है. घटना की सूचना पाकर […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के छायानगर में गुरुवार रात भुजाली से हमला कर सिकंदर दास की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सिकंदर के बायें हाथ तथा पेट में हमला किया. उसकी आंत बाहर आ गयी थी. पुलिस ने इस मामले में स्थानीय सोनू गोप की मां मालती को हिरासत में लिया है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी बिरेंद्र यादव टीएमएच पहुंचे. वहां पुलिस अधिकारियों के समक्ष मृतक की पत्नी पिंकी दास ने रोते हुए सोनू और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया. बताया जाता है कि सिकंदर मानगो में ड्राइवरी करता था. उसके तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा आठ साल का है. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
टीएमएच में पहुंची थी सोनू की मां
सिकंदर के घायल होने की सूचना पर सोनू गोप की मां मालती भी एमजीएम और फिर टीएमएच पहुंची. सीतारामडेरा थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने सोनू की मां का मोबाइल फोन जब्त किया है.
इतिहास खंगाल रही पुलिस. पुलिस के मुताबिक छायानगर में सिकंदर भुइयां नामक एक युवक है, जिसका अपराधिक इतिहास है. गुरुवार रात जिसकी हत्या हुई, उसका नाम सिकंदर दास बताया गया है. पुलिस पता लगा रही है कि सिकंदर नाम के दोनों व्यक्ति एक हैं या अलग-अलग.
शाम पांच बजे सोनू बुलाकर ले गया था : पत्नी
पिंकी दास ने बताया कि सिकंदर गुरुवार शाम घर में था. पांच बजे चंडीनगर निवासी सोनू दास सिकंदर को अपने साथ ले गया. रात नौ बजे के बाद पड़ोस की महिला ने बताया कि सिकंदर एमजीएम अस्पताल में भरती है. वह भागते हुए अस्पताल पहुंची, तो देखा कि उसे टीएमएच ले जाया जा रहा है. उसके हाथ और पेट में गंभीर चोट लगी थी. टीएमएच में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
जमीन विवाद में तो नहीं हुई हत्या!
सूत्रों के मुताबिक छायानगर और चंडीनगर में जमीन विवाद को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. सिकंदर चंडीनगर स्थित पीपल पेड़ के पीछे अपना मकान बनवा रहा था. पुलिस जमीन विवाद भी हत्या का एक कारण मानकर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement