महुआ : थाना क्षेत्र के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में घुस कर 50 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के गहने और अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया गया है कि गांव निवासी स्व नागेंद्र राय के घर में घुस कर उनके चारों पुत्र के कमरे से सामान ले गये.
सभी सदस्य खाना खाकर छत पर सोये थे. पिछले दरवाजे से आये चोरों ने पहले मुकेश कुमार के कमरे में प्रवेश कर गोदरेज एवं बक्सा का ताला तोड़ 35 हजार नकद, ढ़ाई लाख के गहने, दो मोबाइल सेट, एटीएम कार्ड एवं कागजात की चोरी कर ली. इसके साथ ही सुरेंद्र राय के कमरे से दो हजार नकद, डेढ़ लाख के गहने तथा दिलीप राय के कमरे से 500 नकद, 50 हजार के गहने एवं अन्य सामान की चोरी कर ली, जबकि चोर स्व राय के बड़े पुत्र उद्योग विभाग के कर्मचारी मुकुल कुमार के कमरे में प्रवेश न कर सका.
घर के बगल में ही चोरों ने अटैची, बक्सा एवं कपड़ा के साथ अन्य सामान मकई के खेत में फेंक सभी बहुमूल्य सामान लेकर भाग निकले. डीएसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों से ली. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.