22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक बनेगी ब्लड स्टोरेज यूनिट , मरीजों को खून के लिए नहीं होगी परेशानी

– स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को भेजी चिट्ठीसंवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलेगा. इसके लिए विभाग ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है और इसके लिए सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है. ब्लड यूनिट खोलने के साथ अस्पतालों को यह निर्देश भी दिया गया है […]

– स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन को भेजी चिट्ठीसंवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलेगा. इसके लिए विभाग ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है और इसके लिए सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है. ब्लड यूनिट खोलने के साथ अस्पतालों को यह निर्देश भी दिया गया है जब यूनिट शुरू हो जाये, तो अस्पताल में भरती होने वाले मरीजों के एक परिजन का ब्लड सैंपल लिया जायेगा ताकि जब मरीज को खून की जरूरत पड़े, तो मरीज को खून देने के बाद परिजन का खून लिया जा सके. इस प्रक्रिया से ब्लड स्टोरेज यूनिट में खून की कमी नहीं होगी और मरीजों को भी फायदा होगा. दूसरी ओर मेडिकल कॉलेजों में भी भरती मरीज के परिजनों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉक्टर के.के. मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में अनुमंडल व रेफरल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट बनाना है. इसको लेकर बाढ़ व दानापुर में काम चल रहा है. यूनिट से मरीजों को फायदा मिलेगा और अस्पताल से बाहर मरीजों के लिए खून के लिए नहीं जाना पड़ेगा. कोट ब्लड स्टोरेज यूनिट के संचालन से मरीजों को लाभ मिलेगा और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मरीजों को अस्पताल में ही खून मिल जाये. इसके लिए स्टोरेज की व्यवस्था जरूरी है. ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें