फोटो सिटी में सक्सेस जोन के नाम से है मुजफ्फरपुर. सीबीएसइ के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सक्सेस जोन के 122 छात्रों ने 10सीजीपीए प्राप्त कर सफलता का नया परचम लहराया है. सफलता के इस आवाज को दूसरे छात्रों तक पहुंचाने और उन्हें भी सफलता का ताज पहनाने के लिये 3 जून से आधार नामक एक नये बैच की शुरुआत करने जा रही है. सह निदेशक प्रो राहुल जालान ने बताया कि सीबीएसइ के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 131 छात्र संस्था की ओर से परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 122 छात्रों ने 10 सीजीपीए लाया है. 65 छात्रों की अभूतपूर्व सफलता के मद्देनजर आधार कोर्स की शुरुआत की जा रही है. इसमें 8 वीं, 9वीं और 10वीं में पढ़ रहे और 10वीं पास बच्चों को पढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें स्कूल सिलेबस के साथ ही साथ बच्चों को आइआइटी और मेडिकल स्तर का प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया जायेगा. इनमें स्कूली स्तर पर एनसीइआरटी व आइआइटी व मेडिकल स्तर के लिये टीएमएच , एचसीवी पीयरसन व डेली प्रैक्टिस पेपरों के आधार पर पढ़ाया जायेगा. यहां विषयनुसार शिक्षक, रेग्युलर डीडीपी, एसाइनमेंट व डाउट किल्लयरिंग क्लासेज व पुस्तकालय की भी व्यवस्था है. छात्रों की मदद के लिये डेढ़ घंटों के क्लास के अलावा सुबह से लेकर देर रात तक बैठने पढ़ने के लिये स्टडी जोन की भी सुविधा मुहैया करायी जाती है.
Advertisement
सक्सेस जोन के 122 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया
फोटो सिटी में सक्सेस जोन के नाम से है मुजफ्फरपुर. सीबीएसइ के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सक्सेस जोन के 122 छात्रों ने 10सीजीपीए प्राप्त कर सफलता का नया परचम लहराया है. सफलता के इस आवाज को दूसरे छात्रों तक पहुंचाने और उन्हें भी सफलता का ताज पहनाने के लिये 3 जून से आधार नामक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement