संवाददाता,पटनापटना मास्टर प्लान में पुनपुन के पास डुमरी में एयरपोर्ट के लिए निर्धारित स्थल को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आपत्ति जतायी थी. अब नगर विकास एवं आवास विभाग ने अथॉरिटी से पूछा है कि वह अध्ययन कर बताये कि पटना के लिए एयरपोर्ट के लिए उचित स्थान कौन सा है. अथॉरिटी से एक माह के अंदर रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को देनी है. पुनपुन के डुमरी के पास प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट ने यह कहते हुए आपत्ति दर्ज की है कि इस क्षेत्र की भूमि नीचे है. इस क्षेत्र में जलग्रहण होता है. ऐसे में यहां पर एयरपोर्ट की स्थापना नहीं हो सकती है. एयरपोर्ट की इस आपत्ति के बाद उसने कहा था कि एयरपोर्ट के लिए अथॉरिटी या सिविल एविएशन से इसका प्रस्ताव तैयार कराये. इसके बाद विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पटना में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित करने की जिम्मेवारी सौंपी है. चार दिन पूर्व उसे बिहार सरकार की ओर से पत्र भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट एक माह में देनी है. एयरपोर्ट लोकेशन को लेकर 10 आपत्तियां भी मिली थी, जिसका निस्तारण किया जा चुका है. मास्टर प्लान में यह निर्धारित हो गया है कि पटना का प्रस्तावित एयरपोर्ट शहर के दक्षिणी भाग में और जहानाबाद के पहले बनेगा. अब यह एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्धारित करना है कि नये प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए कौन सा स्थल उपयुक्त है.
BREAKING NEWS
एयरपोर्ट अथॉरिटी बताये पटना में कहां बनेगा एयरपोर्ट
संवाददाता,पटनापटना मास्टर प्लान में पुनपुन के पास डुमरी में एयरपोर्ट के लिए निर्धारित स्थल को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आपत्ति जतायी थी. अब नगर विकास एवं आवास विभाग ने अथॉरिटी से पूछा है कि वह अध्ययन कर बताये कि पटना के लिए एयरपोर्ट के लिए उचित स्थान कौन सा है. अथॉरिटी से एक माह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement