-अपराधियों ने शव को महुली दियारा के एक मकई के खेत में फेंक दियाफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी विक्रम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को महुली दियारा के एक मकई के खेत में फेंक दिया. अपराधियों ने उसे छह गोलियां मारी है. पुलिस गुरुवार को उसका शव दियारा से बरामद किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक आपराधिक चरित्र का था और अपहरण व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था. बुधवार से लापता युवक विक्रम उर्फ बिट्टु का शव गुरुवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली दियारा से बरामद किया. वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी अनिल प्रसाद सिंह का पुत्र बताया जाता है. बिट्टु बुधवार की दोपहर बिना बताये किसी को घर से बाहर निकला था. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो उनके परिजनों को चिंता सताने लगी. शाम आठ बजे जब बिट्टु के मोबाइल से संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया. इसके बाद से परिजन बिट्टु के खोजबीन में जुट गये. गुरुवार को मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि महुली दियारा स्थित मकई खेत में एक अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है, जिसे बरामद कर पुलिस ने शव की पहचान कर ली. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृत युवक दो माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला था जो आपराधिक प्रवृत्ति का था. उन्होंने बताया कि विक्रम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, हथियार तस्करी सहित छह मामले दर्ज हैं.
BREAKING NEWS
गोली मारकर युवक की हत्या, शव बरामद
-अपराधियों ने शव को महुली दियारा के एक मकई के खेत में फेंक दियाफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी विक्रम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को महुली दियारा के एक मकई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement