21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को गुमराह कर रही भाजपा

मुंगेर. मुंगेर जिला जनता दल यू के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा है कि भाजपा देश की जनता को गुमराह कर रही है. अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार जनता को यह बताये कि उसने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उसका क्या हुआ. विदेशी धन वापस लाने, दो करोड़ […]

मुंगेर. मुंगेर जिला जनता दल यू के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा है कि भाजपा देश की जनता को गुमराह कर रही है. अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार जनता को यह बताये कि उसने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उसका क्या हुआ. विदेशी धन वापस लाने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, महंगाई से राहत देने के वायदे को जनता जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक साल के कार्यकाल पर जश्न मनाने से कुछ नहीं होने वाला है. पुस्तक फेंकने वालों को गिरफ्तार करे पुलिस मुंगेर. बेकापुर स्थित उर्दू लाइब्रेरी के दुर्लभ पुस्तकों को निकाल कर गंगा नदी में फेंकने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार करे. किरदार संस्था के संयोजक शकील अहमद, उपसंयोजक शहीद अनवर मल्लिक एवं लाइब्रेरी के सचिव मो. फारूक ने कहा है कि इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन मात्र दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि थानाध्यक्ष द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. इन लोगों ने कहा कि यदि अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो संस्था द्वारा सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. संगोष्ठी आज मुंगेर. सामाजिक चेतना अभियान के तहत शुक्रवार को मुंगेर नगर भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि तेलांगना के पुलिस महानिदेशक (जेल) विनय कुमार सिंह होंगे. संस्था के संयोजक दयाशंकर पाठक ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य समाज में जागरूकता के साथ ही लोगों को दायित्व का बोध कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें